पंजाब किंग्स के सीईओ के बयान ने दूसरी फ्रेंचाइजियों के बीच मचाया हड़कंप, जानें IPL मेगा नीलामी से पहले ऐसा क्या कह दिया

पंजाब किंग्स के सीईओ के बयान ने दूसरी फ्रेंचाइजियों के बीच मचाया हड़कंप, जानें IPL मेगा नीलामी से पहले ऐसा क्या कह दिया
Punjab Kings' Shashank Singh (2R) and Harpreet Brar (L) celebrate their win

Highlights:

सतीश मेनन ने कहा कि उनकी टीम काफी सरप्राइज देने वाली है

मेनन ने कहा कि उनके पास रिकी पोंटिंग हैं

आईपीएल मेगा नीलामी 2025 से ठीक पहले पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने कुछ ऐसा बयान दिया है जिसने दूसरी फ्रेंचाइजियों के बीच हड़कंप मचा दिया है. आईपीएल मेगा नीलामी का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में जिसकी तारीख 24 और 25 नवंबर है. इस बीच मेनन ने कहा है कि नीलामी में फैंस को काफी ज्यादा सरप्राइज मिलेंगे. पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को रिटेन किया है.

इसलिए प्रभसिमरन और शशांक को टीम में रखा

मेनन ने कहा कि हम एक मजबूत टीम बनाने जा रहे हैं जिसका प्लान तैयार है. आपको कई सारे सरप्राइज मिलेंगे. आपको एक मजबूत टीम नजर आएगी और हमें पूरा विश्वास है कि हम ऐसा करने में कामयाब होंगे और इस सीजन को बड़ा बनाएगे. बता दें कि प्रभसिमरन सिंह साल 2019 से पंजाब के साथ जुड़े हुए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ने 34 मैचों में 756 रन ठोके हैं. इस दौरान उनकी औसत 22.24 की रही है और स्ट्राइक रेट 146.23. वहीं पिछले सीजन में शशांक सिंह ने धमाका किया था. इस बल्लेबाज ने 44.25 की औसत और 164.65 की स्ट्राइक रेट से कुल 354 रन ठोके थे. ऐसे में मेनन ने कहा कि हम पिछले 6 सालों से प्रभसिमरन को देख रहे हैं. वो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर हमें काफी भरोसा है. हमने उन्हें आगे बढ़ते हुए देखा है. उन्होंने पिछले साल कुछ धमाकेदार पारियां खेली थीं. 

रिकी पोंटिंग से हमें फायदा मिलेगा: मेनन

मेनन ने शशांक सिंह को लेकर कहा कि वो टॉप ऑर्डर में अपनी बैटिंग पोजिशन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने पिछले सीजन में दिखाया था वो क्या हैं. उम्मीद है कि वो पुराने अंदाज में खेलना जारी रखेंगे. यही कारण है कि हमने उन्हें रिटेन किया है. वो तगड़े फील्डर हैं और ये दोनों खिलाड़ी हमारे लिए फिट हैं. 

बता दें कि इस साल पंजाब किंग्स ने रिकी पोंटिंग को हेड कोच नियुक्त किया था. ऐसे में मेनन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का लेजेंड्री क्रिकेटर अपना अनुभव लेकर आ रहा है. नीलामी में उनसे मदद मिलेगी. उनकी टीम सिर्फ ट्रॉफी पर फोकस कर रही है. 

मेनन ने बताया कि हमारे पास सबसे ज्यादा पैसे हैं. इस लिहाज से ये दिलचस्प नीलामी होने वाली है, खासकर हमारे लिए क्योंकि रिकी पोंटिंग हमारे साथ जो आ गए हैं. उनका दिमाग काफी तेज है. 

ये भी पढ़ें:

केएल राहुल-ध्रुव जुरेल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच से ठीक पहले भारतीय टीम में शामिल, यश दयाल के रिप्‍लेसमेंट का भी ऐलान

रोहित शर्मा को बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में रिप्लेस करेंगे केएल राहुल? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

पिता स्कूल प्रिंसिपल तो भाई IIT ग्रेजुएट, एमबीए डिग्री रखने वाले बल्लेबाजों ने उड़ाया शतक, चौके- छक्के की बरसात कर गेंदबाजों का बनाया मजाक