RCB vs SRH Highlights, IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ में जगह बना चुकी आरसीबी के सामें हैदराबाद ने धमाकेदार बल्लेबाजी से मैच अपने नाम किया. हैदराबाद के लिए लखनऊ के मैदान में इशान किशन ने 94 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे हैदराबाद ने 231 रनों का विशाल टोटल बनाया. इसके जवाब में आरसीबी के लिए फिल साल्ट (62) के अलावा बाकी कोई बैटर कुछ ख़ास नहीं कर सका. जिससे उनकी टीम को अंत में 42 रनों से हार का समाना करना पड़ा और अब उनकी टीम पर टॉप-2 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. अब आरसीबी को टॉप-2 में बने रहना है तो आखिर मैच जहां लखनऊ के सामने जीतना होगा. वहीं पंजाब और मुंबई के हार की दुआ करनी होगी.
इशान किशन के धमाके से हैदराबाद ने बनाए 231 रन
लखनऊ के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 4 ओवर में 54 रन जोड़ दिए थे. लेकिन तभी हेड 10 गेंदों में 17 रन बनाकर चलते बने. इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 17 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 34 रन की पारी खेली. हालांकि दोनों ओपनर के जाने के बाद इशान किशन का बल्ला काफी समय बाद जमकर गरजा और उन्होंने 48 गेंद में सात चौके व पांच छक्के से 94 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि 13 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 24 रन हेनरिक क्लासेन और 9 गेंद में एक चौके व तीन छक्के से 26 रन अनिकेत वर्मा ने भी जड़े. जिससे हैदराबाद की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 231 रन का विशाल टोटल खड़ा किया.
174 पर गिरे आरसीबी के पांच विकेट
232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 25 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 43 रन की पारी खेली. जिससे 7 ओवर में कोहली और साल्ट के बीच 80 रन की ओपनिंग साझेदारी का अंत हुआ. इसके बाद फिल साल्ट ने 32 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के से 62 रन की पारी खेली. लेकिन इन दोनों के अलावा मयंक अग्रवाल (11), रजत पाटीदार (18), और रोमारियो शेफर्ड (0) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे आरसीबी जीत से दूर जाती नजर आने लगी थी जब उसे 24 गेंद में 58 रन की दरकार थी.
189 रन ही बना सकी आरसीबी
175 पार पांच विकेट खोने वाली आरसीबी के लिए इस मैच में कप्तान बने जितेश शर्मा भी चलते बने और वह 15 गेंद में 24 रन ही बना सके. इसके बाद आरसीबी के विकेट लगातार गिरे और उनकी टीम 19.5 ओवरों में 189 रन ही बना सकी. जिससे आरसीबी को इस सीजन 13वें मैच में 42 रन से चौथी हार मिली. वहीं हैदराबाद की टीम ने 13वें मैच में पांचवीं जीत दर्ज की. हैदराबाद के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट कप्तान कमिंस ने तो दो विकेट इशान मलिंगा ने झटके.
RCB vs SRH मैच में अभिषेक शर्मा ने जड़ा धांसू छक्का, मैदान में खड़ी कार का टूटा शीशा, देखें VIDEO