Neeraj Chopra : दोहा में 90 मीटर पार करने वाले नीरज चोपड़ा पोलैंड में 84.14 मी के थ्रो से दूसरे स्थान रहे, जूलियन ने फिर किया टॉप

Neeraj Chopra : दोहा में 90 मीटर पार करने वाले नीरज चोपड़ा पोलैंड में 84.14 मी के थ्रो से दूसरे स्थान रहे, जूलियन ने फिर किया टॉप
नीरज चोपड़ा

Story Highlights:

नीरज चोपड़ा नहीं कर सके धमाल

पोलैंड में दूसरे स्थान पर रहे नीरज

गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा जब पोलैंड में ओरलेन जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल प्रतियोगिता में उतरें तो वह शानदार फॉर्म में नजर नहीं आए. पिछले सप्ताह दोहा में होने वाली डायमंड लीग में 90 मीटर से पार का जैवलीन थ्रो फेंककर नाम बनाने वाले नीरज इस प्रतियोगिता में कुछ ख़ास नहीं कर सके.नीरज 84.14 मीटर ही सबसे अधिक दूर भाला फेंक सके और वह दूसरे स्थान पर रहे. जबकि दोहा में 91.06 मीटर का थ्रो करने वाले जूलियन वेबर इस टूर्नामेंट में भी 86.12 मीटर के थ्रो से पहले स्थान पर रहे. 

दोहा डायमंड लीग में नीरज ने किया था धमाल 

नीरज चोपड़ा ने हाल ही में दोहा में खेली जाने वाली डायमंड लीग में सभी फैंस का दिल जीता. नीरज ने पहली बार अपने करियर में 90 मीटर के मार्क को पार किया और दोहा में 90.23 मीटर दूर तक भाला फेंका था. हालांकि इसके बावजूद वह पहले स्थान पर नहीं रहे थे और जर्मनी के जूलियन वेबर ने अपने अंतिम प्रयास में 91.06 मीटर की दूरी से नीरज को पछाड़कर पहले स्थान पर कब्जा जमाया था. 

नीरज चोपड़ा का क्या है लक्ष्य ?

नीरज चोपड़ा ने दोहा में होने वाली डायमंड लीग के लेग में 90 मीटर से अधिक का थ्रो करके शानदार आगाज किया था. इसके बाद से लेकर अब वह तमाम टूर्नामेंट में खेलते हुए सीधे इसी साल सितंबर माह में टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप पर दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे. जहां उनपर अपना खिताब बचाने का दबाव भी होगा. 

नीरज अब कौन से टूर्नामेंट में लेंगे भाग ?


भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के चलते बेंगलुरु में होने वाले नीरज चोपड़ा क्लासिक टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था. अब नीरज चोपड़ा  पोलैंड में ओरलेन जानुज कुसोसिंकी स्मृति टूर्नामेंट के बाद 24 जून से चेक गणराज्य में गोल्डन स्पाइक 2025 में भाग लेंगे जहां पिछले दो सीजन में वह चोट के चलते नहीं खेल सके थे. 

Cheteshwar Pujara : चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा - मेरा सफर खत्म...