आईपीएल 2025 सीजन को जब एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया तो इसके बाद से खिलाड़ियों के टीम से जाने और आने का दौर जारी है. आईपीएल 2025 सीजन की फिर से 17 मई को शुरुआत होनी है. लेकिन इससे पहले प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए प्रयासरत ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स को बड़ा झटका लगा. लखनऊ की टीम में शामिल 150 और उससे अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव अब बाहर हो गए हैं और उनकी जगह न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज विलियम ओ'रोर्के को शामिल किया है.
मयंक यादव हुए इंजर्ड
दरअसल, मयंक यादव आईपीएल 2024 सीजन में लखनऊ के लिए सिर्फ चार मैच ही खेल सके थे और सात विकेट लेने के बाद इंजर्ड हो गए थे. इसके बाद से मयंक यादव रिकवरी कर रहे थे और उन्होंने बीच में टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू भी किया. लेकिन फिर भी पूरी तरह से ठीक नहीं होने के चलते वह आईपीएल की शुरुआत में वापसी नहीं कर सके थे. बीसीसीआई ने जब उनको फिट घोषित किया तो बीच आईपीएल 2025 सीजन वह लखनऊ की टीम से जुड़े तो दो मैचों में दो विकेट ले चुके थे.
मायक यादव की जगह किसे मिला मौका ?
अब आईपीएल 2025 सीजन एक सप्ताह के लिए रोका गया तो मयंक यादव की बैक में फिर से समस्या आ गई है. जिसके चलते आईपीएल में अपनी 150 से अधिक रफ्तार वाली गेंदों से सबको चौंकाने वाला गेंदबाज बाहर हो गया है. लखनऊ की टीम ने बाकी तीन मैचों के लिए न्यूजीलैंड के विलियम ओ'रोर्के को तीन करोड़ की रकम से शामिल किया है. विलियम ने पिछले साल भारत दौरे पर टेस्ट टीम इंडिया के सामने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. विलियम अभी तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मिलाकर 38 मैचों में 37 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-