शुभमन गिल और बुमराह नहीं बल्कि जडेजा को टेस्ट कप्तान बनाने की अश्विन ने रखी मांग, कहा - दो साल के लिए आपको...

शुभमन गिल और बुमराह नहीं बल्कि जडेजा को टेस्ट कप्तान बनाने की अश्विन ने रखी मांग, कहा - दो साल के लिए आपको...
आर अश्विन ने बताया क्यों लिया संन्यास.

Story Highlights:

जडेजा को बनाओ टेस्ट कप्तान

अश्विन की मांग ने चौकाया

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा ने जबसे संन्यास का ऐलान किया, उसके बाद से टेस्ट टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा. इस पर तमाम दिग्गज अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. इस बीच टेस्ट टीम इंडिया से संन्यास लेने वाले आर. अश्विन ने रवींद्र जडेजा का नाम लेकर सभी को चौंकाया और इसके पीछे की वजह भी बता दी. 

जडेजा ने पिछले साल इंग्लैंड के सामने धर्मशाला और रांची में मैच विनिंग पारी खेली थी. जडेजा इस समय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और ये बात किसी को नहीं भूलनी चाहिए. उनके नाम पर भी विचार किया जाना चाहिए. अगर आप किसी नए खिलाड़ी को दो साल तक कप्तानी और सिखाना चाहते हैं तो उस खिलाड़ी को जडेजा की कप्तानी के अंडर उपकप्तान बना सकते हैं. ये आपको लगेगा कि मैं वाइल्डकार्ड फेंक रहा हूं.


जडेजा साल 2012 से खेल रहे हैं टेस्ट क्रिकेट 


टेस्ट टीम इंडिया में शामिल जडेजा की बात करें तो उन्होंने अश्विन के साथ जोड़ी बनाकर भारत के लिए काफी धमाल मचाया. अश्विन ने लेकिन टीम इंडिया के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. जबकि अब रोहित शर्मा और विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. इस सूरत में जडेजा टेस्ट टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. जडेजा ने साल 2012 में टेस्ट डेब्यू किया और भारत के लिए अभी तक 80 टेस्ट मैचों में 3370 रन बनाने के साथ वह 323 विकेट भी ले चुके हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा. जिसके लिए शुभमन गिल कप्तानी के रेस में हालांकि सबसे आगे चल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

'विराट का संन्यास लेना चौंकाने वाला नहीं', साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ने कोहली के फैसले पर कहा - चिंतित और परेशान होकर उन्होंने...