आईपीएल 2025 सीजन के बीच विराट कोहली ने जबसे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. उसके बाद से लेकर अभी तक तमाम दिग्गजों के बयान से हलचल का दौर जारी है. जिसमें साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी डारेल कुलिनन का नाम भी शामिल हो गया है. कुलनिन ने विस्फोट बयान देते हुए बताया कि विराट कोहली ने चिंतित और परेशान होकर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया.
साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने क्या कहा ?
साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी डारेल कुलिनन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा,
विराट कोहली के संन्यास लेने का फैसला बिल्कुल भी हैरान करने वाला नहीं है. हाल के समय में वह टेस्ट क्रिकेट में स्ट्रगल कर रहे थे. कई बार जब आप टेस्ट क्रिकेट में अपनी फॉर्म के साथ संघर्ष कर रहे होते हैं तो एंग्जाइटी को भी झेल रहे होते हैं. इन सबके बीच परेशान होकर हम ऐसी जगह पर आ जाते हैं जब आप और अधिक प्रयास नहीं करना चाहते हैं. ऐसी ही जगह पर पहुंचने से आपका करियर समाप्त हो जाता है.
विराट कोहली का प्रदर्शन
वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने साल 2011 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. कोहली की टेस्ट कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर क्रिकेट इतिहास में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी. उनके नेतृत्व में भारत में 68 में से 40 टेस्ट मैच जीते. लेकिन अब कोहली इस फॉर्मेट में कभी नजर नहीं आएंगे. कोहली के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 123 टेस्ट मैचों में 30 शतक समेत 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए.
ये भी पढ़ें :-