Team India announced: इंग्‍लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सात महीने बाद स्‍टार ओपनर की हुई वापसी

Team India announced: इंग्‍लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सात महीने बाद स्‍टार ओपनर की हुई वापसी
शेफाली वर्मा

Story Highlights:

अगले महीने इंग्‍लैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया

भारतीय महिला टीम टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी.

भारतीय टीम अगले महीने इंग्‍लैंड दौरे पर जाएगी, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने गुरुवार को वनडे और सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान किया. छह महीने बाद स्‍टार ओपनर शेफाली वर्मा की भी भारतीय टीम में वापसी हो गई है. वह अक्‍टूबर 2024 के बाद से टीम इंडिया से बाहर थीं. भारत और इंग्‍लैंड के बीच 28 जून से 12 जुलाई के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद दोनों के बीच 16 जुलाई से 22 जुलाई के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. 

इंग्‍लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम-


टी20 स्‍क्‍वॉड:  हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.

वनडे स्‍क्‍वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.