रोहित शर्मा ने पहले दो गेंद में लगाए दो छक्के फिर मयंक यादव ने इस तरह लिया बदला, VIDEO वायरल

रोहित शर्मा ने पहले दो गेंद में लगाए दो छक्के फिर मयंक यादव ने इस तरह लिया बदला, VIDEO वायरल
मयंक यादव की गेंद खेलने के दौरान रोहित शर्मा

Story Highlights:

मयंक यादव की आईपीएल में वापसी

मयंक यादव ने रोहित शर्मा को किया ढेर

आईपीएल 2025 सीजन में मयंक यादव ने दमदार वापसी की. मयंक यादव जब मुंबई इंडियंस के सामने गेंदबाजी कर रहे थे तभी पारी के तीसरे ओवर में उनका सामना रोहित शर्मा से हुआ. रोहित ने मयंक की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़ दिए. इसके बाद रोहित शर्मा के सामने मयंक यादव ने दमदार पलटवार किया और उनको अपने जला में फंसा लिया. जिससे रोहित शर्मा पांच गेंद में 12 रन बनाकर चलते बने. 


हार्दिक पंड्या को भी मयंक ने किया क्लीन बोल्ड 


मयंक यादव ने इस सीजन का पहला विकेट रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी के रूप में लिया. रोहित के जाने के बाद मयंक यादव ने फिर पारी के 16वें ओवर में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को भी चमका देकर क्लीन बोल्ड कर दिया. जिससे मुंबई की टीम ने खबर लिखे जाने तक 16 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बना लिए थे. जबकि मयंक ने अपने कोटे के चार ओवर में 40 रन देकर दो विकेट झटके. 

ये भी पढ़ें :- 

सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्‍या मारन ने पूरी टीम को छुट्टी पर विदेश भेजा, IPL 2025 के खराब सीजन के बीच उठाया बड़ा कदम