राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत में तलाश में है. टीम को लगातार हार मिल रही है. ऐसे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम को हर हाल में जीत चाहिए. ऐसे में टीम अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला खेल रही है. इस बीच रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. राजस्थान की टीम में एक बदलाव हुआ है. फजलहक फारूकी बाहर हुए हैं और महीष तीक्षणा अंदर आए हैं. वहीं तुषार बाहर गए हैं और युधवीर की एंट्री हुई है. वहीं गुजरात में करीम जनत का डेब्यू हुआ है.
टीम इंडिया के इस दिग्गज ने स्पिन बॉलिंग कोच बनने के लिए ठोका दावा, इन तीन सूरमाओं से मिल रही चुनौती
गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था. वहीं राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ हार मिली थी. गुजरात की टीम बैटिंग और बॉलिंग में तगड़ा प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में देखना होगा कि टीम के टॉप 3 बल्लेबाज आज के मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं. इसमें शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर का नाम शामिल है.
वहीं रॉयल्स की बात करें तो टीम पिछले कुछ मैचों से लगातार फ्लॉप हो रही है.बल्लेबाजी और गेंदबाजी में टीम कुछ ज्यादा खास नहीं कर पा रही है.
क्या बोले दोनों कप्तान
पराग ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट काफी अच्छी लग रही है. पिछली रात हमें कम बाउंस और ओस देखने को मिली थी. हमारी टीम का हर खिलाड़ी स्थिती को पहचानता है. हमें बस एक होकर कमाल करना होगा. पिछले तीन मैचों से हम अच्छा खेल दिखा रहे हैं.
वहीं गिल ने कहा कि, हम भी पहले गेंदबाजी करते. विकेट अच्छी लग रही है. इसपर घास है. हम हर मैच को एक एक करके आगे बढ़ना चाहते हैं. करीम जनत डेब्यू कर रहे हैं.
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा