आईपीएल 2025 सीजन का 23वां मुकाबला गुजरात और राजस्थान के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही संजू सैमसन ने अपनी ही टीम राजस्थान रॉयल्स को लेकर चौंकाने वाला बयान दे दिया.
संजू सैमसन ने क्या कहा ?
गुजरात के सामने अहमदाबाद के मैदान में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर्स को लेकर कहा,
आईपीएल में हर एक मैच महत्वपूर्ण होता है और ये काफी राहत की बात है कि हम पिछले दो मैच में जीत दर्ज कर सके. ये काफी नई टीम है और नया स्कवाड है. हमने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया लेकिन फिर भी ये नई टीम बनी है. जिससे हर एक खिलाड़ी को उसका रोल देने में थोड़ा टाइम लगेगा.
चार में सिर्फ दो मैच जीत सकी राजस्थान
संजू सैमसन के इस बयान से साफ़ है कि वह खिलाड़ियों को उनका रोल देने के लिए अभी तक क्लीयर नहीं हो सके हैं. राजस्थान रॉयल्स की नई टीम के साथ वह अभी तक सामंजस्य बिठा रहे हैं. राजस्थान की टीम को आईपीएल 2025 सीजन के पहले दो मैचों में रियान पराग की कप्तानी में हार मिली थी. इसके बाद लेकिन टीम से दमदार वापसी करते हुए पिछले दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. अब संजू सैमसन अपनी टीम के लिए इस जीत के क्रम को जारी रखना चाहेंगे.
गुजरात की प्लेइंग इलेवन : - साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा.
राजस्थान की प्लेइंग इलेवन :- यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.