शशांक सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में विजयकुमार वैशाख का सही इस्तेमाल करने के लिए पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की तारीफ की है. अय्यर 15वें ओवर में वैशाख को उस वक्त अटैक पर लाए थे, जब टाइटंस को आखिरी छह ओवरों में 75 रन की जरूरत थी और बीच में खतरनाक जॉस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड थे. वैशाख हालांकि विकेट नहीं ले पाए, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा और अपने पहले ओवर में पांच रन दिए, उसके बाद एक और ओवर में पांच रन दिए.
वैशाख ने अपने आखिरी ओवर में 18 रन लुटाए, लेकिन तब तक पंजाब जीत की दहलीज के काफी करीब पहुं चुकी थी. शशांक ने अय्यर को बेस्ट कप्तानों में से एक बताया और वैशाख की भी तारीफ की. खासकर ओस गिरने के समय. शशांक ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
श्रेयस एक ऐसे व्यक्ति हैं जो कप्तान के तौर पर सहज काम करते हैं, यही वजह है कि वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं.
शशांक ने कहा-
श्रेयस जिस तरह से वैशाक को अटैक पर लेकर आए, मुझे लगा कि उन्हें लाने का यह सही समय था और जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की. गेंदबाजी मीटिंग के दौरान हमने उन चीजों की प्लानिंग बनाई थी और यह प्लानिंग के अनुसार कदम उठाया था. जिस तरह से उन्होंने योजना को लागू किया, वह तारीक के लायक था, क्योंकि योजना बनाना एक चीज है और लागू करना दूसरी चीज है. उन्होंने कुछ कठिन ओवरों के दौरान बॉलिंग की. खासकर ओस गिरने के वक्त और मुझे फील्डिंग करते समय ऐसा महसूस हुआ.