टीम इंडिया के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को 12 जनवरी को पंजाब किंग्स ने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया. मुंबई का 30 साल का बैटर अब प्रीति जिंटा की टीम से खेलने के लिए तैयार है. साल 2025 सीजन में अय्यर टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे जिसकी शुरुआत 21 मार्च को हो रही है. अय्यर इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे थे और उनकी कप्तानी में टीम ने आईपीएल का खिताब जीता था. अय्यर को पंजाब किंग्स ने नीलामी में 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा था.
तीन टीमों की कप्तानी करने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी
अय्यर 18 सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले 17वें खिलाड़ी होंगे. पंजाब का कप्तान नियुक्त होते ही अय्यर ने इतिहास रच दिया है. वो अब पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने तीन आईपीएल टीमों की कप्तानी की है. अय्यर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं. उन्हें साल 2018 के बीच में इस फ्रेंचाइज की कप्तानी मिली थी. वहीं साल 2022 और 2024 में वो कोलकाता नाइट राइडर्स की भी कप्तानी कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम साल 2020 सीजन के फाइनल में पहुंची थी. वहीं साल 2024 सीजन में केकेआर ने खिताब जीता था. वो इकलौते ऐसे कप्तान हैं जो दो टीमों के लिए आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं.
3 आईपीएल टीमों का नेतृत्व करने वाले खिलाड़ी
महेला जयवर्धने - किंग्स इलेवन पंजाब (2010), कोच्चि टस्कर्स केरल (2011), दिल्ली कैपिटल्स (2012-2013)
स्टीव स्मिथ - पुणे वॉरियर्स इंडिया (2012), राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स (2017), राजस्थान रॉयल्स (2014, 2019-2020)
श्रेयस अय्यर - दिल्ली कैपिटल्स (2018-2020), कोलकाता नाइट राइडर्स (2022, 2024), पंजाब किंग्स (2025-)
बता दें पंजाब किंग्स ने अय्यर की कप्तानी का ऐलान बिग बॉस शो में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ किया. अय्यर कप्तान के तौर पर अब तक 70 आईपीएल मैचों में 38 जीत चुके हैं. ऐसे में वो आईपीएल इतिहास के छठे सबसे सफल कप्तान हैं. धोनी ने 133, रोहित ने 87, गंभीर ने 71, विराट ने 66 और डेविड वॉर्नर ने कुल 40 मैच जीते हैं. अय्यर उन 5 भारतीय कप्तानों में शामिल हैं जो आईपीएल खिताब जीत चुके हैं. ऐसे में इस बार को वो रिकी पोंटिंग के साथ काम करेंगे. पोंटिंग इससे पहले दिल्ली के हेड कोच थे और अब पंजाब किंग्स के हैं.
ये भी पढ़ें:
'उन्होंने मुझसे कहा था कि मेरी वजह से टीम को हार मिली', गुजरात टाइटंस के बैटर का मालिक पर बड़ा आरोप