भारत के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट पिच गेंदों पर उनके आत्मविश्वास से भरे शॉट का मकसद किसी को कोई मैसेज देना नहीं था, बल्कि उन्हें बस खुद पर भरोसा है कि वे अपना बेस्ट क्रिकेट खेलेंगे.
अय्यर वनडे में शानदार फॉर्म में हैं.उन्होंने टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप में नंबर 4 की अपनी जगह पक्की की है.पिछले कुछ समय से उन्होंने अपनी भूमिका को भी बखूबी निभा रहे हैं. टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना उनके बिना शायद ही संभव हो पाता. रोहित शर्मा ने तो उन्हें भारत का साइलेंट हीरो भी करार दिया.
हाल में कई मौकों पर शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ अय्यर के बेहतर खेल ने सुर्खियां बटोरी. एक समय इसी को उनकी कमजोरी माना जा रहा था. उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अपनी इस कमजोरी पर कहा-
कॉन्फिडेंस के मामले में, हां, लेकिन आप मेरे घरेलू सीजन को देखें.मैंने इस साल बहुत सारे मैच खेले और मुश्किल गेंदों पर छक्के लगाए.मुझे इससे बहुत ज्यादा आत्मविश्वास मिला.तकनीकी रूप से मैं एक वाइड स्टांस और एक शानदार बेस बनाने में सक्षम था, जिससे मुझे वह ताकत पैदा करने में मदद मिली.
मुझे किसी को मैसेज भेजने की कोई जरूरत नहीं है.मुझे बस खुद पर भरोसा रखना है और जितना संभव हो उतना अच्छा क्रिकेट खेलना है. मैसेज अपने आप ही पहुंच जाता है.
भारत को चैंपिंयस ट्रॉफी जिताने के बाद अब अय्यर आईपीएल में बिजी हो गए हैं. वह पंजाब किंग्स की अगुआई करेंगे. उनकी टीम 25 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी.
अय्यर का फाइनल में रोल
चैंपियंस ट्रॉफी में बाकी मैचों की तरह अय्यर को 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में भी बीच के ओवरों में भारत के स्कोर को आगे बढ़ाने का काम सौंपा गया था. ऐसे में स्पिनरों से निपटते हुए उन्होंने चौथे विकेट के लिए अक्षर पटेल के साथ अहम साझेदारी की. उन्होंने फाइनल में 48 रन बनाए थे. काफी लोगों को उम्मीद थी कि अय्यर आखिरी तक क्रीज पर टिकरकर भारत को जीत दिलाएंगे, मगर ऐसा नहीं हो पाया. वह मिचेल सैंटनर की गेंद पर आउट हो गए. अय्यर ने कहा-
यह मेरा इरादा था (बल्लेबाजी करना).अगर आपको याद हो तो हम गेंद दर गेंद जा रहे थे और अगर मैं उस गेंद (मिचेल सेंटनर के खिलाफ) पर बाउंड्री लगा पाता, तो यह अलग होता.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तानी क्रिकेटर की रोजे रखने के बाद मैच के दौरान हुई मौत, भयंकर गर्मी में की थी 40 ओवर फील्डिंग
भारत ने जिस खेल में तीन ओलिंपिक मेडल जीते, उसे लॉस एंजिलिस 2028 में शामिल करने की मिली मंजूरी