पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल डेब्यू करने के बाद मुंबई के खिलाड़ी ने खोला बड़ा राज, कहा - रिकी पोंटिंग ने मैसेज...

पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल डेब्यू करने के बाद मुंबई के खिलाड़ी ने खोला बड़ा राज, कहा - रिकी पोंटिंग ने मैसेज...
सूर्यांश शेडगे

Story Highlights:

पंजाब किंग्स के लिए सूर्यांश शेडगे ने किया डेब्यू

सूर्यांश शेडगे को नहीं मिला डेब्यू में बैटिंग का मौका

आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई से आने वाले धाकड़ बल्लेबाज और तेज गेंदबाजी से भी नाम बनाने वाले सूर्यांश शेडगे को पंजाब किंग्स ने पहले मैच में खेलने का मौका दिया. हालांकि पंजाब के लिए पहले मैच में वह बल्लेबाजी नहीं कर सके और डेब्यू को यादगार नहीं बना सके. लेकिन आईपीएल डेब्यू करने से मुंबई से आने वाले सूर्यांश शेडगे काफी खुश हैं और उन्होंने टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया. 

सूर्यांश शेडगे ने क्या कहा ?

घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम के लिए अंत में आकर फिनिशर का रोल अदा करने वाले सूर्यांश ने 10 टी20 मैचों में 131 रन बनाए और टीम को सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी जिताने में काफी अहम रोल अदा किया था. इतना ही नहीं अपनी तेज गेंदबाजी से उन्होंने आठ विकेट भी हासिल किए थे. पंजाब के लिए सिर्फ 30 लाख के बेस प्राइस से टीम में जुड़ने और डेब्यू करने के बाद सूर्यांश ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में कहा, 
 

मुझे मानसिक तौरपर काफी तैयार होना होता है. अगर आप 10 मैच खेल रहे हैं तो छह मैच में ही नीचे खेलने के चलते बैटिंग का मौका मिला. आप सभी मैच नहीं जीत सकते और किसी का भी इतना हाई सक्सेस रेट नहीं होता है. लेकिन आप हमेशा मैच जिताकर समाप्त करना चाहते हैं. मुझे खुद को इसके अनुसार ढालना होता है और इमोशन भी चेक करना होता है. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जिस तरह टीम के लिए मैंने रोल अदा किया. उससे काफी मदद मिली है. 

सूर्यांश ने आगे रिकी पोंटिंग को लेकर कहा, 

हम जब अहमदाबाद में अभ्यास करने आए थे तो उस समय रिकी पोंटिंग मुझसे लगातार बात कर रहे थे. प्लेइंग इलेवन के बारे में तो अंतिम दिन तक पता नहीं चला. क्योंकि कंडीशन के हिसाब से बदलाव होते रहते हैं. लेकिन मेरे दिमाग में था कि वो मुझे खिला सकते हैं. मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार था. जब मैच के लिए हम बाहर जा थे थे तो रिकी सर ने मुझे दो से तीन मैसेज भेजे थे. जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया और वो एक बेहतरीन इंसान हैं जो  एट्टीट्यूट के बारे में बताते हैं. अगर आप उनके साथ हैं तो आप हमेशा उनके जैसा बनना चाहेंगे. उनका उद्देश्य सिर्फ जीतने का रहता है. 

ये भी पढ़ें :- 

'राजस्‍थान रॉयल्‍स के पास कई टैलेंटेड बल्‍लेबाज हैं, मगर...', नीतीश राणा की तूफानी पारी पर केन विलियमसन का बड़ा बयान

'वो एक मतलबी खिलाड़ी हैं', CSK की लगातार दो हार के बाद धोनी पर बरसे फैंस, कहा - बिना किसी शर्म के उनको...