आईपीएल 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया. 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बने. इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी सबका दिल जीता और पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपने आईपीएल करियर का आगाज किया. वैभव ने 20 गेंद में 34 रन बनाए लेकिन उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स मुकाबला नहीं जीत सकी. जिसके बाद वैभव के लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाड़ियों ने मजे लिए और इस घटना का विडियो सामने आया है.
वैभव सूर्यवंशी ने संजू सैमसन के बल्ले से खेली डेब्यू पारी
दरअसल, वैभव सूर्यवंशी ने जिस बल्ले से आतिशी अंदाज में 20 गेंद पर 34 रन की पारी खेली थी. उस बल्ले को लखनऊ के अर्शिन कुलकर्णी मैच के बाद वैभव से मांगते नजर आए. इस पर वैभव ने कहा कि यार बाद में भिजवा दूंगा बल्ला, कसम से ये वाला मत लो. मेरे पास मैच खेलने के लिए बैट नहीं है और संजू भैया से बल्ला लेकर मैंने खेला था. इसके बाद लखनऊ के बाकी खिलाड़ी और वैभव खुद हंसते नजर आए.
वैभव सूर्यवंशी 14 साल में बने करोड़पति
वहीं वैभव सूर्यवंशी की बात करें तो आईपीएल 2025 की नीलामी में उनको राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ और दस लाख की रकम देकर खरीदा था. जिसके बाद वह सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने. वैभव ने पहले मैच में ही 20 गेंद पर 34 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे. वैभव अब आने वाले मैचों में भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए टीम को जीत दिलाना चाहेंगे. जबकि आईपीएल के दमपर वह भविष्य में टीम इंडिया में भी जगह बनाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
विराट कोहली ने टी20 में अपनी धीमी बल्लेबाजी पर तोड़ी चुप्पी, कहा - अगर मैं तेजी से रन...