वरुण चक्रवर्ती ने मुंबई के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के बारे में जो बात कही उसे सुनकर दोनों दिग्गजों का माथा गरम हो जाएगा

वरुण चक्रवर्ती ने मुंबई के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के बारे में जो बात कही उसे सुनकर दोनों दिग्गजों का माथा गरम हो जाएगा
गेंदबाजी के दौरान एक्शन में वरुण चक्रवर्ती

Highlights:

वरुण चक्रवर्ती ने रोहित और सूर्य को चेतावनी दी है

वरुण ने कहा कि वो विराट, रोहित और सूर्य का विकेट लेना चाहते हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं. इस बीच वरुण चक्रवर्ती ने बड़ा खुलासा किया है. वरुण ने कहा कि वो आईपीएल 2025 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बैटर विराट कोहली का विकेट लेना चाहते हैं. वरुण से जब पूछा गया कि आईपीएल 2025 में वो किन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाना चाहते हैं तो वरुण ने सबसे पहले रोहित और विराट का नाम लिया. 

ये भी पढ़ें: 

'एमएस धोनी को आउट होते देखना खास था', चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के धुरंधर की काबिलियत पर दिग्‍गज की बड़ी बात

इन 5 बल्लेबाजों को आउट करना चाहते हैं वरुण

जियो हॉटस्टार 'जेन बोल्ड' पर वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि, मैं किसी भी बल्लेबाज का विकेट लेना चाहूंगा जो फॉर्म में होगा. हेनरिक क्लासेन, निकोलस पूरन, विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव. ये सभी बल्लेबाज स्टार खिलाड़ी हैं. ऐसे में मुझे काफी खुशी होगी अगर मैं इन बल्लेबाजों को आउट कर देता हूं. 

स्पिनर ने अब तक दो मैचों में कुल तीन विकेट लिए हैं. ऐसे में इस स्पिनर के पास मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान सूर्यकुमार और रोहित शर्मा को आउट करने का मौका होगा. 33 साल का ये स्पिनर फिलहाल धांसू फॉर्म में है. हाल ही में खत्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. 

ये भी पढ़ें: 

'राजस्‍थान रॉयल्‍स के पास कई टैलेंटेड बल्‍लेबाज हैं, मगर...', नीतीश राणा की तूफानी पारी पर केन विलियमसन का बड़ा बयान