विराट कोहली को लीड करने के लिए कप्तानी के टाइटल की जरूरत नहीं, RCB के डायरेक्टर ने क्यों कहा ऐसा ?

विराट कोहली को लीड करने के लिए कप्तानी के टाइटल की जरूरत नहीं, RCB के डायरेक्टर ने क्यों कहा ऐसा ?
Rajat Patidar and Virat Kohli IPL 2024

Story Highlights:

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने चुना नया कप्तान

रजत पाटीदार बने आरसीबी के कप्तान

आरसीबी के डायरेक्टर ने कोहली पर कही बड़ी बात

आईपीएल 2025 सीजन के लिए रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने नए कप्तान के रूप में रजत पाटीदार को चुना. जबकि टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली दोबारा कप्तान नहीं बने. इसके बाद सवाल उठने लगा कि आखिर कोहली ने आरसीबी की कप्तानी दोबारा क्यों नहीं संभाली. जबकि उन्होंने खुद पाटीदार के नाम की सलाह फ्रेंचाइज को दी थी. इस पर आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट मो बोबात ने अब बड़ा खुलासा किया. 

विराट कोहली को लेकर डायरेक्टर ने क्या कहा ?


विराट कोहली को कप्तान नहीं बनाए जाने और पाटीदार के नाम पर मुहर लगाने के बाद मो बोबात ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 

इसमें कोई शक नहीं की कप्तानी के लिए विराट कोहली हमारे पास विकल्प के रूप में मौजूद थे. हम भी जानते हैं कि फैंस भी कोहली को कप्तान बने देखना पसंद करते. लेकिन फैंस के अंदर हमने रजत के लिए भी काफी प्यार देखा है. जहां तक विराट की बात है तो उनको लीड करने के लिए कप्तानी के टाइटल की जरूरत नहीं है. मेरे हिस्बा से ये क्वालिटी उनके अंदर नैचुरल रूप से विराजमान है. वह बिना किसी प्रवाह के लीड करते हैं. 


बोबात ने आगे कहा, 

दुनिया में हर कोई जानता है कि विराट कोहली हर मायने में एक लीडर हैं. एंडी फ्लावर (कोच) और मैं उनपर काफी निर्भर हैं. फाफ ने अपनी कप्तानी के दौरान कोहली पर काफी भरोसा किया और रजत पाटीदार भी ऐसा करते हुए नजर आएंगे. 

आईपीएल इतिहास में आरसीबी की बता करें तो साल 2008 सीजन से लेकर अभी तक कुल सात खिलाड़ी इस टीम की कमान संभाल चुके हैं. जिसमें राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, केविन पीटरसन और विराट कोहली जैसे बड़े नाम शामिल हैं. लेकिन कोई भी आरसीबी को ख़िताब नहीं जिता सका है. अब पाटीदार अगर अपनी कप्तानी में आईपीएल टाइटल जिताते हैं तो वह सभी दिग्गजों को इस मामले में पछाड़ देंगे. 

 

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बुरी खबर, स्टार ऑलराउंडर और स्पिनर आगामी सीजन से बाहर