Virat Kohli : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों टेस्ट टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में शानदार शतक जमाया. जबकि इस बीच उनकी टीम रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 (IPL Mega Auction 2025) के दौरान किसी भी सीनियर खिलाड़ी को नहीं खरीदा, जो कप्तानी की दावेदारी पेश कर सके. जिसके बाद से विराट कोहली के फिर से आरसीबी कप्तान बनने को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है और एबी डिविलियर्स के बाद अब अश्विन ने भी कोहली के कप्तान बनने पर हामी भर दी है.
विराट कोहली पर अश्विन ने क्या कहा ?
टेस्ट टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शामिल आर. अश्विन ने विराट कोहली को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर खा,
मेरे ख्याल से इस बात की पूरी संभावना है कि विराट कोहली ही आरसीबी की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. क्योंकि उनकी फ्रेंचाइजी का मैनेजमेंट नीलामी में किसी कप्तान के पीछे नहीं गया. अगर वह किसी के साथ नहीं गए हैं तो मुझे लगता है कि बतौर कप्तान कोहली के अलावा और कोई विकल्प नहीं दिख रहा है.
वहीं कुछ दिन पहले हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में एबी डिविलियर्स ने कहा,
अब तक ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि टीम की कप्तानी कौन करेगा. लेकिन मुझे लगता है कि वो विराट कोहली ही होंगे.
आरसीबी का प्लान तथा क्लीयर
अश्विन ने आगे आरसीबी के खरीदे गए खिलाड़ी जैसे कि भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, टिम डेविड और लियाम लिविंगस्टोन को लेकर कहा,
मेरे हिसाब से उनका ऑक्शन काफी शानदार रहा और कई टीमें अपने पर्स में कई करोड़ रुपये लेकर आई थी. सभी टीमें तेजी से खर्च कर रहीं थी लेकिन आरसीबी ने संयम के साथ पैसा खर्च किया. उनका प्लान साफ़ था कि ये मेरे महत्वपूर्ण 12 है और ये मेरे लिए महत्वपूर्ण 14 खिलाड़ी हैं.