'RCB में आने के बाद मुझे पता चला यहां कितना पागलपन है', 3 विकेट लेने वाले क्रुणाल पंड्या का बड़ा खुलासा, कहा- डोमेस्टिक क्रिकेट में भी लोग...

'RCB में आने के बाद मुझे पता चला यहां कितना पागलपन है', 3 विकेट लेने वाले क्रुणाल पंड्या का बड़ा खुलासा, कहा- डोमेस्टिक क्रिकेट में भी लोग...
अजिंक्य रहाणे का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते क्रुणाल पंड्या

Story Highlights:

क्रुणाल पंड्या ने पहले मैच में 3 विकेट लेकर कमाल कर दिया

पंड्या ने रहाणे, अय्यर और रिंकू को आउट किया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया. बेंगलुरु ने 23 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. मैच की बात करें तो रजत पाटीदार ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऐसे में केकेआर ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 174 रन ठोके. इसके जवाब में आरसीबी की टीम ने 3 विकेट गंवा 16.2 ओवरों में ही 177 रन ठोक जीत हासिल कर ली. बेंगलुरु की तरफ से गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या ने कमाल किया और 3 विकेट लिए. 

आरसीबी को लेकर क्या बोले क्रुणाल

क्रुणाल पंड्या ने मैच के बाद कहा कि, जब आप इतने सारे दर्शकों के सामने खेलते हैं, तो मुझे अपना ध्यान केंद्रित करना पड़ता है. अगर मुझे गेंदबाजी के दौरान मार पड़ती है तो मुझे अच्छी गेंद पर भी मार पड़नी चाहिए, खुशी है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सका. आपको प्रवाह के साथ चलना होता है, क्रिकेट कैसे विकसित हो रहा है. 

पंड्या ने आगे कहा कि, बल्लेबाजों में लगातार छक्के लगाने का टैलेंट होता है. आपको अपना खेल भी बेहतर करना होता है, यह सुनिश्चित करना होता है कि आप भी अलग गेंद फेंक सकते हैं. स्पीड में बदलाव तेज गेंदबाजों के साथ जुड़ा हुआ है, लेकिन मैंने इसे भी आजमाया.

पंड्या ने अपने बाउंसर पर को लेकर कहा कि, जितेश जानता था कि मैं क्या करूंगा. अगर आपके पास वाइड यॉर्कर या बाउंसर है तो आपको उसका इस्तेमाल करना चाहिए. वहीं पंड्या ने आरसीबी के लिए खेलने पर कहा कि, यह आश्चर्यजनक रहा है, जब मैं टीम में आया तो मुझे एहसास हुआ कि यहां कितना पागलपन है. दर्शकों का जो समर्थन आपको मिलता है, यहां तक ​​कि घरेलू क्रिकेट में भी, लोग आरसीबी के नारे लगाते हैं. मुझे शामिल हुए 10 दिन हो गए हैं और यह काफी अच्छा रहा है.

क्रुणाल पंड्या बने मैच का टर्निंग पाइंट

केकेआर की पारी के दौरान क्रुणाल पंड्या ने कमाल का स्पेल फेंका जिससे पूरा मैच पलट गया. केकेआर बड़े टोटल की ओर बढ़ रही थी. टीम ने 10 ओवरों में 7 विकेट गंवा 107 रन बना दिए थे. रहाणे 56 रन और सुनील नरेन 44 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन तभी क्रुणाल पंड्या ने तीन विकेट लेकर पूरा मैच पलट दिया. उन्होंने पहले रहाणे, फिर वेंकटेश अय्यर को 6 रन और फिर रिंकू सिंह को 0 पर आउट कर पवेलियन भेज दिया. इसका नतीजा ये रहा कि केकेआर की टीम में हड़कंप मच गया. 

'यहां कोई भी दोस्त नहीं है, मैं KKR को अच्छे से जानता हूं', RCB की जीत के बाद ये क्या बोल गए फिल सॉल्ट, कहा- विराट कोहली के साथ...

KKR vs RCB: कोहली और सॉल्ट के धमाके से RCB की पहले मैच में तूफानी जीत, KKR के होश उड़ा 7 विकेट से चटाई धूल