बड़ी खबर: विराट कोहली फिर से RCB के कप्तान बनेंगे? मैनेजमेंट के करीबी ने कहा- हमारी बात हुई और ऑक्शन के बाद...'

बड़ी खबर: विराट कोहली फिर से RCB के कप्तान बनेंगे? मैनेजमेंट के करीबी ने कहा- हमारी बात हुई और ऑक्शन के बाद...'

Highlights:

फाफ डुप्लेसी 2022 से आरसीबी की कप्तानी संभाल रहे हैं.

विराट कोहली ने 2013 से 2021 तक आरसीबी की फुल टाइम कप्तानी की.

आईपीएल की सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अभी तक खिताबी सूखा खत्म नहीं हुआ है. पिछले सीजन में टीम प्लेऑफ तक गई थी लेकिन वहां हारकर बाहर हो गई. अब आगामी सीजन से पहले टीम का अंदाज बदला हुआ नज़र आ सकता है. आईपीएल 2025 में आरसीबी नए कप्तान के साथ उतर सकती है. फाफ डुप्लेसी 40 साल के हो चुके हैं और उन्हें रिटेन किया जाना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि विराट कोहली फिर से आरसीबी के कप्तान बन सकते हैं. लेकिन स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, इसकी बहुत संभावना है. टीम मैनेजमेंट ने अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है. न ही कोहली के कप्तान बनने की निश्चितता है. 

स्पोर्ट्स तक को आरसीबी मैनेजमेंट के आला अधिकारियों के एक करीबी ने बताया कि भविष्य को लेकर चर्चा हुई है लेकिन अभी कप्तानी पर कोई फैसला नहीं लिया गया. सूत्र ने बताया, 'हमने अपने भविष्य को लेकर चर्चा की है. पिछले कुछ सीजन और आगामी ऑक्शन को देखते हुए अभी हमें नई टीम बनाने की जरूरत है और अभी कुछ तय नहीं है कि कौन टीम की कप्तानी करेगा. हां, अगर जरूरत पड़ी तो हम शायद विराट को ऐसा करने का कह सकते हैं लेकिन यह सब ऑक्शन पर निर्भर करेगा कि हमें कौनसे खिलाड़ी मिलते हैं. ऑक्शन के बाद ही फैसला लिया जा सकता है.'

कोहली ने 2021 में छोड़ दी थी कप्तानी

 

कोहली ने 2013 से 2021 तक आरसीबी की कप्तानी संभाली थी लेकिन टीम खिताब नहीं जीत पाई. इस अवधि में एक बार 2016 में उसने फाइनल खेला था जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद से हार झेलनी पड़ी थी. 2022 मेगा ऑक्शन से पहले कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद फाफ डुप्लेसी कप्तान बने. उन्होंने तीन सीजन में नेतृत्व किया और इनमें से दो बार टीम ने प्लेऑफ खेला लेकिन खिताबी टक्कर में जाने और चैंपियन बनने का सपना अधूरा ही रहा. अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के जरिए फ्रेंचाइज अगले तीन साल के लक्ष्य का साथ टीम बनाने पर फोकस करेगी.