ENG vs IRE: वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के 13वें नंबर की टीम ने छुड़ाए पसीने, आयरलैंड ने दी जबरदस्त टक्कर मगर 48 रन से हारा

ENG vs IRE: वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के 13वें नंबर की टीम ने छुड़ाए पसीने, आयरलैंड ने दी जबरदस्त टक्कर मगर 48 रन से हारा

Highlights:

इंग्लैंड ने विल जैक्स और सैम हैन के अर्धशतकों से 334 का स्कोर बनाया था.तीन मैच की सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली है.

इंग्लैंड ने आयरलैंड को दूसरे वनडे मुकाबले में 48 रन से हरा दिया. 335 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरिश टीम ने जोरदार लड़ाई लड़ी लेकिन वह 286 रन पर सिमट गई. उसकी ओर से किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगाया लेकिन सबने छोटे-छोटे योगदान दिए. मगर हाथ में विकेट नहीं होने से आखिर में इंग्लैंड ने बाजी मार ली. आयरिश टीम 20 गेंद पहले ही ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से लेग स्पिनर रेहान अहमद ने चार और डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज जॉर्ज स्क्रिमशॉ ने तीन शिकार किए. इंग्लैंड ने विल जैक्स के 94 और सैम हैन के 89 रन के बूते 334 का स्कोर बनाया था. आयरलैंड की ओर से जॉर्ज डॉकरेल ने सबसे ज्यादा तीन शिकार किए. सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था. तीसरा और आखिरी वनडे 26 सितंबर को ब्रिस्टल में खेला जाएगा.

 

इंग्लैंड ने इस मुकाबले में चार खिलाड़ियों सैम हैन, टॉम हार्टली, जैमी स्मिथ और जॉर्ज स्क्रिमशॉ का डेब्यू कराया. वनडे क्रिकेट की वर्ल्ड चैंपियन टीम इस सीरीज में अपने सभी मुख्य खिलाड़ियों के बिना खेल रही है. वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्हें आराम दिया गया है.

 

पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने धुंआधार अंदाज में खेलने के अपने इरादों को जारी रखा. फिल सॉल्ट और विल जैक्स की ओपनिंग साझेदारी ने छह ओवर में 55 रन जोड़ दिए. 21 गेंद में छह चौकों से 28 रन बनाने के बाद सॉल्ट पहले विकेट के रूप में आउट हुए. कप्तान जैक क्रॉली का खाता नहीं खुला और वे क्रेग यंग के दूसरे शिकार बने. 56 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड को जैक्स और बेन डकेट ने सहारा दिया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी हुई. डकेट छह चौकों व एक छक्के से 48 रन बनाकर आउट हुए. जैक्स छह रन से शतक से चूक गए और सात चौकों व चार छक्कों से 94 रन की आतिशी पारी खेलकर वापस गए. 

 

 

हैन की जोरदार बैटिंग

 

निचले क्रम में डेब्यूटेंट हैन ने इंग्लिश पारी में अहम रन जोड़े. उन्होंने 82 गेंद में आठ चौकों से 89 रन की पारी खेली. उन्होंने ब्राइडन कार्स (32) के साथ छठे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की. इससे इंग्लैंड को 300 के पार जाने में मदद मिली. हैन के पास डेब्यू में शतक लगाने का मौका था मगर उन्हें आठवें विकेट के रूप में बैरी मैकार्थी ने आउट किया. आयरलैंड की ओर से जॉर्ज डॉकरेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. क्रेग यंग को दो तो मार्क अडेयर, जॉश लिटिल व मैकार्थी को एक-एक कामयाबी मिली.

 

आयरलैंड ने कैसे बैटिंग की

 

इसके जवाब में आयरिश टीम को कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने आतिशी शुरुआत दी. उन्होंने 17 गेंद में चार चौके व एक छक्के से 25 रन बनाए. एंडी बालबर्नी ने 14 रन बनाए. 10 ओवर में आयरलैंड का स्कोर 80 रन तक पहुंच चुका था लेकिन उसके तीन विकेट भी गिर गए. स्टर्लिंग, बालबर्नी के अलावा कर्टिस कैंफर आउट हुए. इसके बाद भी आयरलैंड के बल्लेबाजों को शुरुआत अच्छी मिली लेकिन वे इसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. हैरी टेक्टर (39), डॉकरेल (43), मैकार्थी (41) ने तेजी से रन जुटाकर टीम की रनगति को कमजोर नहीं पड़ने दिया. लेकिन लगातार विकेट गिरने से टीम पीछे जाती गई. आखिरी विकेट के लिए यंग और लिटिल के बीच 55 रन की साझेदारी हुई जो आयरलैंड के लिए 10वें विकेट के लिए वनडे में सबसे बड़ी है. इन दोनों ने बॉयड रेनकिन और एंडी मैक्ब्रायन का रिकॉर्ड तोड़ा. यंग ने दो छक्कों व इतने ही चौकों से 40 तो लिटिल ने 29 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें

BAN vs NZ: ईश सोढ़ी के 6 विकेटों से बांग्लादेश ने घुटने टेके, 86 रन से हारे, न्यूजीलैंड ने 15 साल बाद बांग्ला टाइगर्स के घर में जीता वनडे
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से घर में पिछली 3 सीरीज के नतीजे ने बढ़ाई भारत की चिंता, केएल राहुल की कप्तानी में टूटेगा पुराना तिलिस्म?