IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से घर में पिछली 3 सीरीज के नतीजे ने बढ़ाई भारत की चिंता, केएल राहुल की कप्तानी में टूटेगा पुराना तिलिस्म?

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से घर में पिछली 3 सीरीज के नतीजे ने बढ़ाई भारत की चिंता, केएल राहुल की कप्तानी में टूटेगा पुराना तिलिस्म?

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया पिछली तीन वनडे सीरीज में जब भारत में खेले हैं तब जिसने भी शुरुआती मैचों में बढ़त बनाई है उसे सीरीज में शिकस्त मिली है.तीन मैच की वनडे सीरीज में अभी भारतीय टीम 1-0 से आगे हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन मैच की सीरीज के दूसरे वनडे में 24 सितंबर को इंदौर में टकराएंगे. वर्ल्ड कप 2023 से पहले की तैयारियों की जांच-पड़ताल के रूप में देखी जा रही इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. मोहाली वनडे को उसने पांच विकेट से जीता था. लेकिन दोनों टीमों के बीच भारत में खेली गई पिछली तीन वनडे सीरीज के रिजल्ट को देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए एक तरह से मुसीबत है. दोनों टीमें पिछली तीन वनडे सीरीज में जब भारत में खेली है तब जिसने भी शुरुआती मैचों में बढ़त बनाई है उसे सीरीज में शिकस्त मिली है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 2019 से यह सिलसिला चल रहा है. ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया चाहेगी पिछली सीरीज जैसा हाल न हो और वह इंदौर में ही विजेता बन जाए.

 

2019 में पहले दो मैच हारकर भी सीरीज जीत गया ऑस्ट्रेलिया


मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया भारत में पांच वनडे की सीरीज के लिए आई थी. इसमें भारत ने हैदराबाद और नागपुर में पहले दो वनडे जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली थी. सीरीज कब्जे में लग रही थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया पासा पलटा और रांची, मोहाली व दिल्ली वनडे जीतकर सीरीज 3-2 से अपने नाम लिख ली.

 

2020 में भारत पिछड़कर बना विजेता


इसके बाद जनवरी 2020 में भारत-ऑस्ट्रेलिया तीन मैच की सीरीज में आमने-सामने हुए. इसमें कंगारू टीम ने मुंबई ने 10 विकेट से जीत हासिल कर जोरदार शुरुआत की. मगर भारत ने राजकोट और बेंगलुरु में मेहमान टीम को हरा दिया और सीरीज में पीछे होने के बाद वापसी करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया.

 

मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने फिर किया पलटवार


छह महीने पहले ही यानी मार्च 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच की सीरीज खेली थी. इसमें टीम इंडिया मुंबई में पांच विकेट से जीतकर 1-0 से आगे हो गई. मगर ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापटनम और चेन्नई में जीत दर्ज कर सीरीज कब्जा ली. इस तरह लगातार तीन सीरीज में शुरू में बढ़त लेने वाली टीम को हार झेलनी पड़ी.

 

ऑस्ट्रेलिया में भी हो चुका है ऐसा कमाल


ऐसा ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में भी देखने को मिला है. जनवरी 2019 में तीन मैच की सीरीज में उसने सिडनी में खेला गया पहला वनडे जीत लिया था. लेकिन भारत ने अगले दोनों मुकाबले शानदार तरीके से जीते और सीरीज अपने नाम कर ली. हालांकि नवंबर 2020 में जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत की मेजबानी की थी तब उसने पहले दो वनडे जीतकर सीरीज जीत ली थी. इस तरह वहां सिलसिला टूट गया.
 

ये भी पढ़ें

विराट की कप्तानी वाली टीम को रियान पराग ने धोया, 50 गेंद में उड़ाया आतिशी शतक, देखिए कैसे मनाया जश्न
Asia Cup 2023 में टीम इंडिया की Playing 'XI' से बाहर बैठने पर शमी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - हताश होने से...
India-Pakistan, Asian Games: भारत और पाकिस्‍तान के बीच चैंपियन बनने की टक्‍कर! 24 घंटे में होगा फैसला