Joe Root: जो रूट ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 11000 रन, ऐसा करने वाले बने दूसरे अंग्रेज बल्लेबाज

Joe Root: जो रूट ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 11000 रन, ऐसा करने वाले बने दूसरे अंग्रेज बल्लेबाज

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और स्टार टेस्ट बैटर जो रूट (Joe Root) ने नया इतिहास बना दिया है. जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 11,000 रन पूरे कर लिए हैं. आयरलैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच के दूसरे दिन रूट ने ये कमाल किया. ऐसे में रूट दुनिया के 11वें और इंग्लैंड के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ये कमाल किया है. पहले नंबर पर एलेस्टर कुक हैं जिनके नाम कुल 12472 रन हैं. 

 

 


 

जो रूट का कमाल

 

7 हजार टेस्ट रन- 12 सितंबर 2019
8 हजार टेस्ट रन- 16 जनवरी 2021
9 हजार टेस्ट रन- 14 अगस्त 2021
10 हजार टेस्ट रन- 5 जून 2022
11 हजार टेस्ट रन- 2 जून 2023

 

इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन

 

एलेस्टर कुक- 12472 रन
जो रूट- 11000*
ग्राहम गूच- 8900
एलेक स्टीवर्ट- 8463
डेविड गावर- 8231

 

टेस्ट क्रिकेट में 11000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कालिस, राहुल द्रविड़, एलेस्टर कुक, कुमार संगकारा, ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपॉल, महेला जयवर्धने, एलन बॉर्डर, जो रूट शामिल हैं.

 

WTC 2021-23 साइकिल में सबसे ज्यादा रन सबसे ज्यादा शतक


जो रूट ने अब तक तक WTC 2021-23 साइकिल में कुल 22 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान इस बल्लेबाज ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 1915 रन बनाए हैं जो इस साइकिल में सबसे ज्यादा हैं. रूट ने इस दौरान 8 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. रूट की औसत 53.19 और स्ट्राइक रेट 60.81 की रही है. रूट ने 217 चौके और सिर्फ 3 छक्के लगाए हैं. रूट का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 180 रन का है.  दूसरे नंबर पर उस्मान ख्वाजा हैं जिन्होंने 6 शतक और 1608 रन बनाए हैं. टॉप 10 में भारत का एक भी बल्लेबाज शामिल नहीं है.

 

रूट का टेस्ट करियर


जो रूट के टेस्ट करियर की बात करें तो इस बल्लेबाज ने अब तक 130 मुकाबले खेले हैं. रूट के नाम 50.24 की औसत और 56.12 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 10953 रन हैं. वहीं रूट ने 29 शतक, 5 दोहरे शतक और 57 अर्धशतक ठोके हैं.  रूट ने साल 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था और इसके एक साल बाद ही इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ दिया. इसके बाद रूट की फेवरेट टीम भारत बनी. 29 शतकों में से रूट ने 9 शतक भारत के खिलाफ लगाए हैं. वहीं जब जब जब रूट ने शतक जड़ा है टीम चैंपियन बनी है. रूट के 20 शतकों की बदौलत टीम को जीत मिली है. 

 

ये भी पढ़ें:

एशिया कप के बीच ICC को चाहिए पाकिस्तान से गारंटी, कहा- बताओ ODI WC 2023 में हिस्सा लोगे या नहीं: रिपोर्ट

WTC 2023: इंग्लैंड का ये बल्लेबाज है शतकों का राजा, WTC में लगा चुका है रिकॉर्ड 8 शतक, ठोक चुका है 1900 से ज्यादा रन