SL vs IRE: पॉल स्टर्लिंग और कर्टिस कैंफर ने उड़ाए शतक, श्रीलंका की जमकर पिटाई, आयरलैंड ने बनाया सर्वोच्च टेस्ट स्कोर

SL vs IRE: पॉल स्टर्लिंग और कर्टिस कैंफर ने उड़ाए शतक, श्रीलंका की जमकर पिटाई, आयरलैंड ने बनाया सर्वोच्च टेस्ट स्कोर

पॉल स्टर्लिंग (103) और कर्टिस कैंफर (111) की पहली शतकीय पारियों से आयरलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार (25 अप्रैल) को अपनी पहली पारी में रिकॉर्ड 492 रन बनाए. बल्लेबाजी के लिए माकूल परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए आयरलैंड के बल्लेबाजों को श्रीलंका के गेंदबाजों के खिलाफ कोई खास परेशानी नहीं हुई. टेस्ट क्रिकेट की पारी में यह टीम का सर्वोच्च स्कोर है. आयरलैंड ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ डबलिन में 2018 में दूसरी पारी में 339 रन बनाए थे.

 

स्टर्लिंग और कैंफर को विकेटकीपर लॉर्कन टकर का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 106 गेंद की पारी में 80 रन का योगदान दिया. आयरलैंड ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 319 रन से की. कैंफर और टकर ने पांचवें विकेट के लिए 99 रन जोड़े. इस साझेदारी को विश्वा फर्नांडो ने तोड़ा. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए स्टर्लिंग ने अपनी पारी 74 रन के आगे से शुरू की. वह सोमवार को इसी स्कोर पर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए थे. स्टर्लिंग दिन के पहले सत्र में विश्व फर्नांडो पर छक्के के साथ अपना शतक पूरा करने के बाद इसी गेंदबाज का शिकार बने. उन्होंने 181 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए.

 

कैंफर की मैराथन पारी


स्टर्लिंग और कैंफर ने छठे विकेट के लिए 64 रन जोड़े. कैंफर को इसके बाद एंडी मैकब्राइन (35 रन) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 474 तक पहुंचाया. इसके चार रन के बाद कैंफर भी पवेलियन चलते बने. उन्होंने पांच घंटे से अधिक तक चली 229 गेंद की मैराथन पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाये. स्टर्लिंग और कैंफर से पहले आयरलैंड के लिए केविन ओ ब्रायन और टकर ने ही शतक लगाए है. श्रीलंका के लिए प्रभात जयसूर्या ने 174 रन देकर पांच विकेट चटकाये. विश्वा और असिथा को दो-दो सफलता मिली.

 

दो टेस्ट की सीरीज में श्रीलंका 1-0 से आगे है. पहले टेस्ट में मेजबान टीम ने बड़े आराम से आयरिश टीम को हरा दिया था.

 

ये भी पढ़ें

हार्दिक पंड्या ने जिसे टीम इंडिया में कराया डेब्यू, उसे नहीं खिला रहे आईपीएल, 7 मैचों से बेंच पर बैठा रखा

IPL 2023: 34 साल के भारतीय स्पिनर के आगे युवा गेंदबाज भी फिसड्डी, कहा- 'मिस्ट्री बॉल पर यकीन नहीं करता, कौशल है असली टैलेंट'
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स बनी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कराने की मशीन, रहाणे से पहले इन 4 धुरंधरों की हुई बल्ले बल्ले
LSG IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स का यह स्टार जाने वाला है घर, नहीं खेलेगा आईपीएल के आखिरी मुकाबले