LLC 2024: शिखर धवन ने ठोकी फिफ्टी फिर भी टीम को मिली 26 रन से हार, दिनेश कार्तिक की सेना ने श्रीलंकाई सूरमा और धोनी के चहेते के दम पर मारी बाजी
लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में सदर्न सुपरस्टार्स ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 144 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम 118 रन ही बना सकी.