भारतीय बल्लेबाज ने पिछले 10 टी20 मैचों में 52 छक्के लगाकर दुनिया को हिला के रख दिया. 10 मैचों में छक्कों की बारिश करने वाले बल्लेबाज अभिनव मनोहर हैं, जिन्होंने महाराजा टी20 ट्रॉफी 2024 में कमाल किया. इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में उनके आसपास भी कोई नहीं पहुंच पाया. उन्होंने चौके से कई गुना ज्यादा छक्के लगाए. मनोहर ने शिवमोग्गा लायंस का प्रतिनिधित्व किया और 10 मैचों में 196.51 की स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए. उन्होंने 6 फिफ्टी लगाई. अभिनव मनोहर ने इस दौरान 11 चौके और 52 छक्के लगाए. यानी अपने कुल 507 से से 307 रन तो उन्होंने छक्कों से ही मनाए.
30 साल के अभिनव मनोहर ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया. इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मैसूर वॉरियर्स के करुण नायर हैं, जिन्होंने 58 चौके और 30 छक्के लगाए. हालांकि अभिनव मनोहर की टीम शिवमोग्गा प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी. छह टीमों के टूर्नामेंट में वो लीग स्टेज में पांचवें स्थान पर रही.
10 मैचों में अभिनव के तूफान
शिवमोग्गा ने 10 में से सिर्फ तीन ही मैच जीते थे, जबकि सात मैच गंवाए थे. शिवमोग्गा इस सीजन भले ही कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई, मगर बैटिंग ऑलराउंडर अभिनव मनोहर हर मैच में छाए रहे. गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर ने महाराजा टी20 ट्रॉफी में 10 मैचों में सिर्फ एक ही मुकाबले में दोहरे अंक को पार नहीं कर पाए थे.
10 में से 8 बार उन्होंने 40 से ज्यादा रन की पारी खेली. 10 मैचों में उनका स्कोर 52*, 84*, 5, 17, 55, 46, 70, 43, 76*, 59* रहा. महाराजा टी20 ट्रॉफी मैसूर वॉरियर्स की टीम ने अपने नाम की. फाइनल में मैसूर ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स को 45 रन से हराया.
ये भी पढ़ें:
योगराज सिंह ने कपिल देव पर किया अपमानजनक कमेंट, कहा- वो हाल करके छोडूंगा कि...