CPL 2024: 58 बाउंड्री, एक सेंचुरी, तीन फिफ्टी, 403 रन वाले मैच में फाफ डू प्‍लेसी की टीम की हाहाकारी जीत, 24 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद 17.2 ओवर में मारी बाजी

CPL 2024: 58 बाउंड्री, एक सेंचुरी, तीन फिफ्टी, 403 रन वाले मैच में फाफ डू प्‍लेसी की टीम की हाहाकारी जीत, 24 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद 17.2 ओवर में मारी बाजी
अपनी तूफानी के दौरान सिक्‍स लगाते भानुका राजपक्षे

Highlights:

सेंट लूसिया किंग्‍स ने 5 विकेट से जीता मैच

सेंट किट्स के दिए 202 रन का टारगेट 17.2 ओवर में हासिल किया

फाफ डु प्‍लेसी की टीम सेंट लूसिया किंग्‍स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में अपने अभियान का आगाज हाहाकारी जीत के साथ किया. सेंट लूसिया और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच सीपीएल का 5वां मैच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों को मिलाकर कुल 403 रन बने, जिसमें एक सेंचुरी और तीन फिफ्टी लगी. इस मैच में मैदान पर चौके- छक्‍कों की बारिश हुई. इस दौरान कुल 58 बाउंड्री लगी. सेंट लूसिया ने किट्स को 5 विकेट से हराया. 

 

पहले बैटिंग करते हुए किट्स ने 202 रन का टारगेट दिया, जिसे सेंट लूसिया ने 24 रन पर अपने 4 विकेट गंवाने के बावजूद 16 गेंद पहले हासिल कर लिया. टीम की जीत के हीरो भानुका राजपक्षे और टिम सीफर्ट रहे, जिन्‍होंने तूफानी लगाई. किट्स के लिए सलामी बल्‍लेबाज एविन लुइस ने 54 गेंदों में नॉटआउट 100 रन बनाए, जिसमें उन्‍होंने 7 चौके और 9 छक्‍के उड़ाए. लुइस के अलावा काइय मेयर्स ने 62 गेंदों में 6 चौके और सात छक्‍कों की मदद से 92 रन बनाए. दोनों के बीच 199 रन की पार्टनरशिप हुई. जिसके दम पर किट्स ने तीन विकेट पर 201 रन बनाए.

 

राजपक्षे की बड़ी पार्टनरशिप

 

202 रन के जवाब में उतरी सेंट लूसिया ने अपने चार विकेट 3.5 ओवर में 24 रन के भीतर के ही गंवा दिए थे, मगर इसके बाद राजपक्षे ने 35 गेंदों में नॉटआउट 68 रन, टिम सीफर्ट ने  27 गेंदों में 64 रन और डेविड वीसे ने 20 गेंदों में नॉटआउट 34 रन ठोककर 17.2 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया. राजपक्षे और सीफर्ट के बीच 44 गेंदों में 103 रन और राजपक्षे और वीसे के बीच 38 गेंदों पर 75 रन की अटूट पार्टनरशिप हुई.  इस मुकाबले में किट्स की पारी में 13 चौके और 16 छक्‍के लगे. जबकि सेंट लूसिया की पारी में 17 चौके और 12 छक्‍के लगे. 
 

ये भी पढ़ें:

Maharaja Trophy: RCB ने जिसे बेंच पर बैठाए रखा, उसने 13 गेंदों में 44 रन ठोक मैसूर वॉरियर्स को बनाया चैंपियन, फाइनल में बेंगलुरु ब्‍लास्‍टर्स को दी शिकस्‍त

Paris Paralympics: चारा काटने वाली मशीन से हाथ कटा तो डॉक्‍टर से पूछा- क्या वो सेना में शामिल हो सकते हैं, अब निषाद ने लगातार दूसरी बार सिल्‍वर जीत लहराया तिरंगा

पाकिस्तानी कप्तान की फील्डिंग में खुली पोल, साथी खिलाड़ी भी रह गए दंग, घटिया फील्डिंग में उस्ताद पूरी टीम