RCB ने जिसे बिना खिलाए टीम से निकाला, उसी ने 95 रनों की तूफानी पारी से मनीष पांडेय की टीम को दिलाया सेमीफाइनल का टिकट

RCB ने जिसे बिना खिलाए टीम से निकाला, उसी ने 95 रनों की तूफानी पारी से मनीष पांडेय की टीम को दिलाया सेमीफाइनल का टिकट
आरसीबी की टीम में ट्रेनिंग के दौरान अनीश्वर गौतम

Highlights:

Maharaja T20 Trophy 2024 : मनीष पांडेय की टीम पहुंची सेमीफाइनल

Maharaja T20 Trophy 2024 : हुबली टाइगर्स ने मैंगलोर को 42 रन से दी मात

Maharaja T20 Trophy 2024 : कर्नाटक में खेली जाने वाली महाराजा टी20 ट्रॉफी के जारी सीजन के 23वें मैच में मनीष पांडेय की कप्तानी वाली टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. मनीष पांडेय की टीम हुबली टाइगर्स से उस बल्लेबाज का बल्ला जमकर गरजा. जिसे विराट कोहली वाली आरसीबी ने साल 2022 आईपीएल सीजन में एक भी मैच खिलाए बिना टीम से रिलीज कर दिया. इसी खिलाड़ी अनीश्वर गौतम ने 58 गेंद में 95 रन की पारी खेली. जिससे हुबली टाइगर्स ने मैंगलोर ड्रैगन्स को 42 रन से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया.


अनीश्वर गौतम ने खेली 95 रनों की तूफानी पारी 


बेंगलुरु के मैदान पर हुबली टाइगरर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 13 रन के स्कोर तक उसके दो बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. तभी नंबर चार पर आने वाले अनीश्वर गौतम ने कृष्णन श्रीजीत के साथ पारी को संभाला. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी हुई. तभी कृष्णन 44 गेंदों में सात चौके और छह छक्के से 77 रन बनाकर चलते बने. जबकि गौतम ने 58 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के से 95 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा कप्तान मनीष पांडेय ने भी 11 गेंदों में एक चौके और दो छक्के से 24 रन बनाए. जिससे हुबली की टीम ने पहले खेलते हुए तीन विकेट पर 209 रनों का विशाल स्कोर बनाया.

 

12 रन में मैंगलोर के गिरे 5 विकेट 


210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैंगलोर ने एक समय तक पांच विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए थे. लेकिन जैसे ही कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ 27 गेंदों में चार चौके से 30 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई और अंतिम पांच विकेट महज 12 रन के भीतर गिर गए और उनकी पूरी टीम 19.2 ओवरों में 167 पर सिमट गई. जबकि मनीष पांडेय की कप्तानी वाली टीम से सबसे अधिक तीन-तीन विकेट निश्चित पाई और ऋषि बोपन्ना ने झटके. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Women's T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए 15 सदस्यीय टीम में किसे-किसे मिला मौका ?

T20 : IPL में जिसे मुंबई इंडियंस ने नहीं खिलाया एक भी मैच, उसी ने 52 गेंद में शतक जड़कर मचाई तबाही, जानिए कौन है 22 साल का ये धुरंधर ?

PAK vs BAN : अफरीदी के 'पंजे' में बुरी तरह फंसा बांग्लादेश, पाकिस्तान शाहींस ने आठ विकेट से चखाया हार का स्वाद