UP T20 League : उत्तर प्रदेश में खेली जाने वाली टी20 लीग में उसी खिलाड़ी ने शतक से तबाही मचाई. जिसे आईपीएल के दौरान 2022 सीजन में मुंबई इंडियंस ने एक भी मैच नहीं खिलाया. 22 साल के इसी खिलाड़ी आर्यन जुयाल ने अब यूपी टी20 लीग के मैच के दौरान न सिर्फ 52 गेंद में ताबड़तोड़ शतक ठोका बल्कि 54 गेंदों में 104 रन की पारी से अपनी टीम को मैच जिताया. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और पांच छक्के लगाए.
आर्यन के शतक से टीम ने बनाए 218 रन
यूपी टी20 लीग में गोरखपुर लायंस और नॉएडा सुपरकिंग्स के बीच मैच खेला गया. जिसमें गोरखपुर के लिए सलामी बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान ध्रुव जुरेल ने पहले खेलते हुए 46 गेंद में तीन चौके और पांच छके से 70 रन की पारी खेली. जबकि आर्यन जुयाल ने 54 गेंदों में 10 चौके और पांच छक्के से 104 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे गोरखपुर ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में दो विकेट पर 218 रनों का विशाल स्कोर बनाया.
ये भी पढ़ें :-