T20 World Cup 2024 के आगाज से पहले मेजबान अमेरिका को इतिहास का सबसे बड़ा तोहफा, आईसीसी ने MLC को दिया लिस्ट ए का दर्जा

T20 World Cup 2024 के आगाज से पहले मेजबान अमेरिका को इतिहास का सबसे बड़ा तोहफा, आईसीसी ने  MLC को दिया लिस्ट ए का दर्जा
MI न्‍यूयॉर्क मेजर लीग क्रिकेट की पहली चैंपियन टीम है (PC: MI New York)

Story Highlights:

Major League Cricket को लिस्ट-ए का दर्जा

T20 world cup 2024 का सह मेजबान है अमेरिका

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के आगाज में मुश्किल में तीन दिन ही बचे हैं. वर्ल्‍ड कप के वार्म अप मुकाबले शुरू हो गए हैं. एक जून से शुरू होने वाला ये वर्ल्‍ड कप अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की संयुक्‍त मेजबानी में खेला जाएगा. अमेरिका में पहली बार वर्ल्‍ड कप का आयोजन हो रहा है. इस ऐतिहासिक आयोजन से पहले आईसीसी ने अमेरिका को इतिहास का सबसे बड़ा तोहफा भी दे दिया है, जो अमेरिकी क्रिकेट की सबसे बड़ी उपलब्धि में से एक है. आईसीसी  ने अमेरिका में टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले मेजर लीग क्रिकेट  (एमएलसी) को आधिकारिक ‘लिस्ट-ए’ का दर्जा दे दिया है.

इस लीग का दूसरा सीजन टी20 वर्ल्‍ड कप खत्‍म होने के सप्‍ताह भर के अंदर पांच जुलाई से शुरू होगा. इसका उद्देश्य खेल के सबसे बड़े बाजारों में से एक में इसकी लोकप्रियता को बढ़ावा देना है. आईसीसी के इस कदम से एमएलसी को आधिकारिक टी20 लीग और अमेरिका के पहले विश्व स्तरीय घरेलू टूर्नामेंट का दर्जा मिल गया. एमएलसी से बयान जारी करके कहा-

अब हर शतक, अर्धशतक, रन-आउट, जीत, हार और चैंपियनशिप को खेल के इंटरनेशनल स्तर पर मान्यता प्राप्त फॉर्मेट में आधिकारिक करियर आंकड़ों के रूप में दर्ज किया जाएगा. एमएलसी को आधिकारिक दर्जा मिलने का मतलब है कि इससे अमेरिका के स्थानीय खिलाड़ियों और खेल के उभरते सितारों को इंटरनेशनल पहचान बनाने का मौका होगा. इससे देश में घरेलू प्रतिभा के विकास को बढ़ावा मिलेगा. 

 

 

हमने पिछले साल मेजर लीग क्रिकेट के शुरुआती सत्र के बाद पूरे अमेरिका में क्रिकेट की लोकप्रियता को महसूस किया. अब टी20 वर्ल्‍ड कप और एमएलसी के दूसरे सत्र को लेकर रोमांच लगातार बढ़ रहा है.

 

यूएसए क्रिकेट से मान्यता प्राप्त एमएलसी में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सहित पूरी दुनिया के क्रिकेटर हिस्‍सा लेते हैं. इसके शुरुआती सत्र में छह टीम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स, एमआई न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न, सिएटल ऑर्कास, टेक्सास सुपर किंग्स और वाशिंगटन फ्रीडम ने भाग लिया था. 

 

ये भी पढ़ें- 

ऋषभ पंत को एयरपोर्ट जाने में क्‍यों लग रहा था डर? भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज का खुलासा, कहा- भगवान ने मुझे...

सचिन तेंदुलकर-एमएस धोनी का टीम इंडिया हेड कोच के लिए आवेदन! बीसीसीआई को मिले 3000 एप्‍लीकेशन

Team India Head Coach: टीम इंडिया के हेड कोच के आवेदन की डेडलाइन खत्‍म, जानें गौतम गंभीर को लेकर क्‍या है अपडेट?