टीम इंडिया से पिछले तीन सालों से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में अपने बल्ले से कहर बरपा दिया. उन्होंने वनडे कप में चौकों की बारिश करते हुए 76 रन की तूफानी पारी खेली. हालांकि शॉ की तूफानी पारी भी नॉर्थम्प्टनशर को मिडिलसेक्स पर जीत नहीं दिला पाई. नॉर्थम्प्टनशर ने पहले बैटिंग करते हुए शॉ की तूफानी पारी के दम पर 9 विकेट पर 317 रन बनाए. मिडिलसेक्स ने 318 रन के टारगेट को 11 गेंद पहले पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. मिडिलसेक्स के लिए सबसे ज्यादा रन 83 रन नाथन फर्नांडिस ने बनाए.
पृथ्वी शॉ की बात करें तो उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उनके अलावा गस मिलर ने 68 गेंदों पर 73 रन, सैफ जैब ने 77 गेंदों पर 58 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 58 गेंदों पर 131.03 की स्ट्राइक रेट से 76 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्के समेत कुल 13 बाउंड्री लगाई. अपनी इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने हेनरी ब्रुक्स के 9वें ओवर में लगातार तीन चौके लगाए. उन्होंने अपनी फिफ्टी 33 गेंदों में पूरी की. हालांकि वो अपनी इस पारी को शतक में नहीं बदल पाए.
लय में लौटे पृथ्वी शॉ
ये भी पढ़ें :-