BAN vs NZ: ईश सोढ़ी के 6 विकेटों से बांग्लादेश ने घुटने टेके, 86 रन से हारे, न्यूजीलैंड ने 15 साल बाद बांग्ला टाइगर्स के घर में जीता वनडे

BAN vs NZ: ईश सोढ़ी के 6 विकेटों से बांग्लादेश ने घुटने टेके, 86 रन से हारे, न्यूजीलैंड ने 15 साल बाद बांग्ला टाइगर्स के घर में जीता वनडे

Highlights:

ईश सोढ़ी के छह विकेटों के दम पर न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को तीन वनडे की सीरीज में 86 रन से हराकर 1-0 की बढ़त ले ली.ईश सोढ़ी पहले कीवी स्पिनर हैं जिन्होंने वनडे में छह विकेट लिए हैं.न्यूजीलैंड ने 15 साल बाद बांग्लादेश में बांग्लादेश को वनडे में हराया है.

ईश सोढ़ी के छह विकेटों के दम पर न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को तीन वनडे की सीरीज में 86 रन से हराकर 1-0 की बढ़त ले ली. पहले बैटिंग करते हुए मेहमान टीम ने टॉम ब्लंडल के 68 और हेनरी निकल्स के 49 रन के बूते 254 रन बनाए. इसके जवाब में मेजबान टीम 168 रन पर सिमट गई. ईश सोढ़ी की फिरकी का जादू बांग्लादेश के बल्लेबाजों के सिर चढ़कर बोला. कीवी लेग स्पिनर ने 39 रन देकर छह विकेट लिए. सोढ़ी ने वनडे करियर में पहली बार एक पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने बैटिंग में भी अहम योगदान दिया और 35 रन की अहम पारी खेली थी. सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो पाया था. न्यूजीलैंड बांग्लादेश के बीच आखिरी वनडे 26 सितंबर को खेला जाएगा.

 

सोढ़ी पहले कीवी स्पिनर हैं जिन्होंने वनडे में छह विकेट लिए हैं. वे एशिया में वनडे में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले गैर एशियन स्पिनर बन गए. साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ यह किसी स्पिनर का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. न्यूजीलैंड ने 15 साल बाद बांग्लादेश में बांग्लादेश को वनडे में हराया है. उसने यह कमाल बिना केन विलियमसन, टिम साउदी, डेवॉन कॉनवे, ट्रेंट बोल्ट के किया है. हालांकि बांग्लादेश भी बिना शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम के खेल रहा है.

 

 

सोढ़ी ने बल्ले से भी किया कमाल

 

लॉकी फर्ग्यूसन की कप्तानी में कई सितारों के बिना खेल रहे न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. विल यंग बिना खाता खोले आउट हो गए. मगर कीवी टीम ने हेनरी निकल्स (49), टॉम ब्लंडल (68) की पारियों के दम पर गेंदबाजों की मददगार पिच पर रनगति को बनाए रखा. ब्लंडल ने 66 गेंद में छह चौकों व एक छक्के से 68 रन बनाए. इससे 30 ओवर में टीम का स्कोर पांच विकेट पर 157 रन था. रचिन रवींद्र (10) कोल मैकॉन्ची (20) सस्ते में निपट गए जिससे स्कोर सात विकेच पर 187 रन हो गया. आखिरी ओवर्स में ईश सोढ़ी ने 39 गेंद में तीन छक्कों से 35 रन बनाए. इससे टीम 254 तक पहुंच पाई.

 

 

सोढ़ी को बांग्लादेश ने दिया था जीवनदान

 

इस दौरान एक रोचक घटना भी देखने को मिली. सोढ़ी को हसन महमूद ने 46वें ओवर में नॉन स्ट्राइक पर रन आउट कर दिया था. मगर बाद में बांग्लादेश ने अपील वापस ले ली. हालांकि इसका उन्हें नुकसान ही हुआ. बांग्लादेश की ओर से खालिद अहमद और महेदी हसन ने तीन-तीन विकेट लिए.

 

बांग्लादेशी बल्लेबाजों का सरेंडर

 

इसके जवाब में बांग्लादेश की ओर से केवल तमीम इकबाल और महमूदुल्लाह जैसे सीनियर बल्लेबाज ही कीवी गेंदबाजों का सामना कर सके. तमीम ने काफी समय बाद वापसी करते हुए सात चौकों से 44 रन बनाए. महमूदुल्लाह ने दो साल बाद वनडे खेलते हुए चार चौकों व एक छक्के से 49 रन की पारी खेली. बाकी बल्लेबाज नहीं टिक पाए. लिटन दास (6), तंजिद हसन (16), सौम्य सरकार (0), तौहिद हृदय (4) नाकाम रहे. ऐसे में न्यूजीलैंड को एक आसान जीत मिली. सोढ़ी के अलावा काइल जैमीसन ने दो, फर्ग्यूसन व कोल मैकॉन्ची ने एक-एक विकेट लिया. 

 

ये भी पढ़ें

Sam Hain: हांग कांग में जन्मा, स्कॉटलैंड में पढ़ाई, ऑस्ट्रेलिया से अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला, अब इंग्लैंड के लिए डेब्यू में धमाल

Asia Cup 2023 में टीम इंडिया की Playing 'XI' से बाहर बैठने पर शमी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - हताश होने से...
India-Pakistan, Asian Games: भारत और पाकिस्‍तान के बीच चैंपियन बनने की टक्‍कर! 24 घंटे में होगा फैसला