Gautam Gambhir ने न्यूजीलैंड सीरीज से पहले किसे सुनाई खरी-खोटी! कहा- बल्लेबाज जीत की गारंटी नहीं, इसलिए ये एटीट्यूड...

Gautam Gambhir ने न्यूजीलैंड सीरीज से पहले किसे सुनाई खरी-खोटी! कहा- बल्लेबाज जीत की गारंटी नहीं, इसलिए ये एटीट्यूड...
Gautam Gambhir appointed as Team India head coach. (Courtesy: BCCI 'X')

Story Highlights:

गौतम गंभीर का कहना है कि अब जमाना गेंदबाजों का है. बल्लेबाजों को लेकर दीवानगी बंद होनी चाहिए.

गौतम गंभीर ने कुछ समय पहले कहा था कि भारत एक ऐसा देश हैं जहां बल्लेबाजों की दीवानगी ज्यादा है.

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने गेंदबाजों की जगह बल्लेबाजों को ज्यादा क्रेडिट दिए जाने पर खरी बात कही है. उनका कहना है कि अब जमाना गेंदबाजों का है. बल्लेबाजों को लेकर दीवानगी बंद होनी चाहिए. भारत के इस पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि गेंदबाजों के विकेट लेने से ही किसी टीम की जीत की संभावना बनती है. गंभीर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले यह बयान दिया. यह सीरीज 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में शुरू होनी है. 

गंभीर ने पहले भी की थी बॉलर्स की तरफदारी

 

गंभीर पहले भी गेंदबाजों की तरफदारी कर चुके हैं. उन्होंने कुछ समय पहले कहा था कि भारत एक ऐसा देश हैं जहां बल्लेबाजों की दीवानगी ज्यादा है लेकिन आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे बॉलर्स इस मानसिकता को बदल रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कहा था, 'भारत बल्लेबाजी पर आसक्त देश है. लेकिन बुमराह, अश्विन और जडेजा इसे बदल रहे हैं. बुमराह टेस्ट क्रिकेट में चतुर है. बहुत अच्छी बात है कि ये लोग ट्रेंड को बदल रहे हैं. बुमराह दुनिया का सबसे अच्छा तेज गेंदबाज है जो खेल के किसी भी स्तर पर अंतर डाल सकता है.'