IND vs NZ : मुंबई टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज का बड़ा दावा, कहा - हमने भारत को उसके घर में हराकर...

IND vs NZ : मुंबई टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज का बड़ा दावा, कहा - हमने भारत को उसके घर में हराकर...
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी

Highlights:

IND vs NZ : न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत के घर में जीती सीरीज

IND vs NZ : मुंबई में होगा सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच

IND vs NZ : पुणे के मैदान ने न्यूजीलैंड के सामने टेस्ट मैच के साथ टीम इंडिया 12  साल बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज भी गंवा चुकी है. जबकि दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने अपने 69 सालों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार घर में टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की है. इसके बाद अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के सामने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने से पहले आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के मैदान में एक नवंबर से खेलना है. इससे पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टॉम साउदी ने टीम इंडिया के सामने के बड़ा दावा ठोकते हुए काफी कुछ कह दिया.

टिम साउदी ने क्या कहा ?

दरअसल, मुंबई टेस्ट मैच से पहले टिम साउदी से सवाल किया गया था कि काफी लंबे समय से धारणा रही है कि भारत को उसके घर में हराना सबसे कठिन काम है. क्या न्यूजीलैंड को भी ऐसा ही एहसास था. इस पर क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में टिम साउदी ने कहा, 

मेरे ख्याल से हां, अगर आप इतिहास को देखें तो 12 साल से ऐसा कोई नहीं कर सका है. 18 टेस्ट सीरीज टीम इंडिया ने लगातार जीती. ये बहुत मुश्किल जगह है. पिछले कई सालों से जो हमने क्रिकेट खेला है, उस नजरिये से देखें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दो ऐसी जगह हैं, जहां खेलना मेरे ख्याल से सबसे ज्यादा मुश्किल है. 


टिम साउदी ने आगे कहा, 

इन दोनों जगह की परिस्थितियां और घरेलू टीम का प्रदर्शन ही इस दौरे को सबसे मुश्किल बनाता है. लेकिन गौर करें तो 12 साल 18 सीरीज बाद हमने ये करके दिखाया. ये अच्छा है कि मैं उस टीम में शामिल हूं, जिसने इस क्रम को तोड़ा है. मुझे लगता है कि इससे दुनिया की बाकी टीमों को पता चलेगा कि भारत को उसके घर में हराना संभव है. 

साल 2012 में पिछली बार  इंग्लैंड से हारी थी टीम इंडिया 


टीम इंडिया की बात करें तो पिछली बार उसे घर में साल 2012 में इंग्लैंड के सामने टेस्ट सीरीज में हार मिली थी. इसके बाद से टीम इंडिया ने लगातार 18 टेस्ट सीरीज घर पर जीती. जबकि अब न्यूजीलैंड के सामने एक नवंबर से शुरू होने वाले मुंबई टेस्ट मैच को जीतकर टीम इंडिया आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें:

IND vs NZ: मुंबई में 12 साल से टीम इंडिया ने नहीं गंवाया टेस्ट, 3 साल पहले न्यूजीलैंड को बुरी तरह से धोया था, जानिए वानखेडे स्टेडियम की बड़ी बातें

INDW vs NZW: स्मृति मांधना के रिकॉर्ड शतक की बदौलत भारत ने जीता तीसरा वनडे, वर्ल्ड चैंपियंस न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात देकर सीरीज पर जमाया कब्जा