Virat Kohli : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से फ्लॉप रहे और पुणे टेस्ट मैच में उन्होंने सभी को निराश कर दिया. भारत को जब बड़ी साझेदारी की जरूरत थी. उस समय विराट कोहली ने संयम खोया और मिचेल सैंटनर की करीब फुलटॉस गेंद पर वह क्लीन बोल्ड होकर चलते बने. इस तरह विराट कोहली के आउट होते की एक आंकड़ा सामने आया, जिसके चलते कोहली को पिछले चार साल से एक ही कला के गेंदबाज लगातार परेशान करते नजर आ रहे हैं.
कोहली कैसे हुए क्लीन बोल्ड ?
दरअसल, पुणे टेस्ट मैच की स्पिन फ्रेंडली पिच पर पारी के 24वें ओवर में लेफ्ट आर्म गेंदबाज मिचेल सैंटनर गेंदबाजी करने आए. भारत के 50 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. यहां से टीम इंडिया को एक मजबूत साझेदारी की जरूरत थी. लेकिन पारी के 24वें ओवर में सैंटनर की चौथी आसान गेंद पर बड़ा शॉट मारने की लालच में विराट कोहली गेंद को पूरी तरह से मिस कर गए. जिससे वह एक रन पर ही क्लीन बोल्ड होकर चलते बने. ऐसे में कोहली जब फिर से लेफ्ट आर्म स्पिनर का शिकार बने तो काफी दिलचस्प आंकड़ें सामने आए हैं.
विराट कोहली साल 2021 के बाद से स्पिनर्स के सामने फ्लॉप
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो साल 2012 से लेकर साल 2020 तक कोहली ने लेफ्ट आर्म स्पिनर्स के सामने 36 पारियों में 619 रन बनाए और पांच बार ही आउट हुए थे. जबकि इस दौरान उनका औसत 123.80 का था. लेकिन साल 2021 के बाद से कोहली की यही ताकत उनकी कमजोरी बनकर सामने आई.
विराट कोहली का बुरा हाल
विराट कोहली साल 2021 से लेकर अभी तक लेफ्ट आर्म स्पिनर के सामने 21 टेस्ट पारियों में नौ बार आउट हो चुके हैं. जबकि 28.78 की औसत से सिर्फ 259 रन ही बना सके हैं. जबकि स्पिनर्स के सामने आंकड़ें की बात करें तो कोहली साल 2021 से लेकर अभी तक घर में 22 टेस्ट पारियों में 19 बार आउट हो चुके हैं और 30.20 की औसत से 573 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर: भारतीय कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर, टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका