Virat Kohli OUT : पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन वाशिंगटन सुंदर ने सात विकेट लेकर जहां टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई. वहीं दूसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने एक बार फिर से निराश किया. पुणे टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत में पहले शुभमन गिल (30) जल्दी चलते बने. इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली कुछ ख़ास नहीं कर सके और गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर क्लीन बोल्ड हो गए. जिससे टीम इंडिया संकट में फिर से फंस गई और कोहली के एक रन पर क्लीन बोल्ड होने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
गिल भी सस्ते में लौटे पवेलियन
दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के सामने टेस्ट मैच के पहले दिन ही शून्य पर क्लीन बोल्ड हो गए थे. इसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर दूसरे दिन खेल का आगाज किया. लेकिन पुणे के टर्निंग ट्रैक पर गिल ज्यादा देर नहीं टिक सके और 72 गेंद में दो चौके व एक छक्के से 30 रन बनाकर मिचेल सैंटनर का शिकार बन गए. इसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली भी रंग में नजर नहीं आए.
एक रन बनाकर कोहली हुए क्लीन बोल्ड
पारी के 24वें ओवर में गेंदबाजी करने आए सैंटनर की चौथी गेंद पर परिस्थितियों के विपरीत बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में विराट कोहली गेंद को पूरी तरह से मिस कर गए. जिससे सामने से आती आसान गेंद पर वह क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन रवाना हो गए. कोहली नौ गेंद में एक रन ही बना सके और भारत को 56 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. जिस समय टीम इंडिया को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी. उसी समय कोहली खराब शॉट से टीम को संकट में छोड़कर चले गए.
संकट में फंसी टीम इंडिया
वहीं मैच की बात करें तो वाशिंगटन सुंदर के सात विकेटों की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 259 रन बनाए. इसके जवाब में खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने तीन विकेट पर 68 रन बना लिए थे. जबक ऋषभ पंत (8 रन नाबाद) और यशस्वी जायसवाल (29 रन नाबाद) क्रीज पर बने हुए थे. अब ये दोनों बल्लेबाज बड़ी साझेदारी निभाकर टीम इंडिया को संकट से बाहर निकालना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: