न्यूजीलैंड ने भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हरा दिया. कीवी टीम के हर खिलाड़ी ने धांसू प्रदर्शन किया. चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, कीवी टीम को जब जब जरूरत पड़ी वो खिलाड़ी आगे आया और भारत को बैकफुट पर ढकेल दिया. तीनों ही मैचों में स्पिनर्स ने शानदार खेल दिखाया. इसके अलावा रचिन रविंद्र ने बेंगलुरु में शतक ठोका. जबकि मिचेल सैंटनर ने पुणे में कमाल दिखाया. वहीं एजाज पटेल ने वानखेडे के मैदान पर अपनी फिरकी में कई बल्लेबाजों को फंसाया.
हम जीत का सपना देख सकते थे: लाथम
जीत के बाद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टॉम लाथम ने कहा कि पिछले हफ्ते मिचेल और इस हफ्ते एजाज. टीम हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला हारने के बाद इस स्थिति में होने का केवल सपना देख सकती थी, लेकिन हमने ये कर दिखाया. टीम के हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया. हम यहां सबकुछ सिंपल रखना चाहते थे. बता दें कि केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में 31 साल के विल यंग ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. यंग ने 48.80 की औसत के साथ कुल 244 रन ठोका. प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने के बाद यंग ने कहा कि मैं यहां सबकुछ सिंपल रखना चाहता था. मुझे बस खुद के डिफेंस पर भरोसा रखना था. मुझे पता था कि मुझे किस एरिया में स्कोर करना है.
वहीं लाथम ने कहा कि, जब जब हमें अपने खिलाड़ियों की जरूरत पड़ी सभी ने अपना योगदान दिया. बता दें कि बेंगलुरु में टिम साउदी ने रचिन रवींद्र के साथ मिलकर 65 रन की साझेदारी की थी. यहां भारत की पूरी टीम 46 रन पर ढेर हो गई थी. वहीं दूसरी पारी में विलियम ओ रोर्के ने नई गेंद के साथ तीन विकेट लिए थे.
पुणे टेस्ट में टॉम लाथम ने 86 और डेरिल मिचेल ने 82 रन बनाए थे. ऐसे में डेरिल मिचेल ने अंत में जीत के बाद कहा कि हम कुछ कीवी खिलाड़ी हैं जो दुनिया को टक्कर दे रहे हैं और अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हमें पता है कि भारतीय टीम कितनी अच्छी है. मुझे अपनी टीम पर काफी गर्व हो रहा है.
ये भी पढ़ें: