IND vs NZ, Weather Updates : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के मैदान में खेला जाना है. इसके लिए सभी तैयारियां जहां पूरी हो चुकी है. वहीं बारिश ने फैंस का मजा किरकिरा कर रखा है. क्योंकि न्यूजीलैंड से पहले बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में भी बारिश के चलते तीन दिन खेल नहीं हो सका था. वहीं अब बेंगलुरु के मैदान में भी बारिश पूरी तरह से खेल बिगाड़ सकती है.
पहले दिन कैसा रहेगा मौसम ?
बेंगलुरु के मौसम की बात करें तो टेस्ट मैच से एक दिन पहले 15 अक्टूबर के दिन भी इस शहर में काफी तेज बारिश हुई. जबकि इसके बाद 16 अक्टूबर के दिन मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. जिससे बुधवार के दिन बेंगलुरु में दोपहर 12 बजे के बाद जोरदार बारिश के अनुमान नजर आ रहे हैं. पहले दिन 40 प्रतिशत बारिश की संभावना है. जबकि इसके बाद बाकी के दिनों में भी बारिश का साया मंडराता रहेगा.
वहीं बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अत्याधुनिक जल निकासी की व्यवस्था है, लेकिन इसके बावजूद मौसम ज्यादा खराब रहने से खेल नहीं हो सकता है. पिच को अभी तक ढक कर रखा गया, जिससे उसमें नमी बनी होगी. इस मैदान में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करके पिच से मिलने वाली नमी का फायदा उठाना चाहेगी.
टीम इंडिया के लिए जीत काफी अहम
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे बाकी आठ टेस्ट मैचों में कम से कम चार में जीत दर्ज करनी होगी. इस लिहाज से टीम इंडिया अगर न्यूजीलैंड के सामने तीन टेस्ट मैचों के सभी मुकाबले जीत लेती है तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में एक जीत से ही काम बन सकता है. अन्यथा फिर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया को ये कठिन काम करना होगा.
टीम इंडिया :- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
ट्रेवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.