टीम इंडिया के स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा जैसे ही पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ इमर्जिंग एशिया कप 2024 में आउट हुए वैसे ही पाकिस्तानी गेंदबाज के साथ उनकी लड़ाई हो गई. अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी के दौरान काफी ज्यादा आक्रामक नजर आ रहे थे. तभी उन्हें मुकीम ने 7वें ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन भेज दिया. भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच ये मुकाबला अल अमीरात स्टेडियम में खेला जाएगा जहां अंत में भारत ने 7 रन से मुकाबला जीत लिया.
अभिषेक- सुफियान की भिड़ंत
बता दें कि सुफियान मुकीम की गेंद पर अभिषेक शर्मा ने अकरम को कैच दे दिया. इसके बाद मुकीम ने काफी ज्यादा जश्न मनाया और अभिषेक को वापस पवेलियन जाने का इशारा किया. लेकिन तभी अभिषेक शर्मा को गुस्सा आया. इस बीच दोनों खिलाड़ियों के बीच तू-तू मैं- मैं भी हुई. लेकिन तभी बीच बचाव करने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी आ गए. हालांकि इस दौरान अभिषेक ने सवाल भी उठाया कि आप ऐसा नहीं कर सकते. दोनों खिलाड़ियों के बीच लड़ाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मैच की बात करें तो अभिषेक ने इंडिया ए के लिए ओपन किया और फिर 35 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 22 गेंदों पर 5 चौके और दो छक्के लगाए. लेफ्ट हैंडेड बैटर ने प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर 68 रन की साझेदारी की. इस तरह भारत ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 183 रन ठोके.
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 176 रन ही बना पाई. इंडिया ए की तरफ से मैच के हीरो मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा और अंशुल कंबोज रहे. कंबोज ने 3 विकेट वहीं तिलक ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से एक समय ऐसा लग रहा था कि धाकड़ बल्लेबाज अब्दुल समद टीम को मैच जीता देंगे क्योंकि वो 15 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 25 रन बना चुके थे. लेकिन तभी कंबोज ने उन्हें आउट कर भारत को सबसे बड़ी सफलता दिलाई. इसके बाद कोई और खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया और भारतीय टीम ने अंत में 7 रन से मुकाबला जीत लिया.
बता दें कि ग्रुप बी में पाकिस्तान ए टीम को हराने के बाद इंडिया ए की टक्कर अब यूएई के साथ होगी.
ये भी पढ़ें: