IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2024 का महामुकाबला खेला गया. भारत ने पाकिस्तान को सात रन से हराकर तिलक वर्मा की कप्तानी में जीत से आगाज किया. इस मैच के दौरान भारत के लिए खेलने वाले रमनदीप सिंह ने एक हाथ से हवा में उड़ते हुए धांसू कैच लपका. जिस वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ पर पाकिस्तानी बैटर की आंखें खुली रह गईं.
सात रन से हारा पाकिस्तान
यासिर का कैच मैच का टर्निंग पॉइंट भी बना. इसके बाद पाकिस्तान के लिए अराफत मिन्हास ने 29 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के से 41 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. अंत में पाकिस्तान के अब्दुल समद की भी 15 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की 25 रन की पारी बेकार गई. जिससे पाकिस्तान की टीम सात विकेट पर 176 रन ही बना सकी और उसे सात रन से हार का समाना करना पड़ा. भारत के लिए सबसे अधिक तीन विकेट तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने झटके.
ये भी पढ़ें :-