एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है. युवा टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान शाहीन्स के साथ था. दोनों टीमों के बीच आखिरी ओवर तक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जिसमें अंतिम ओवर में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली. भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 183 रन ठोके. इसके जवाब में पाकिस्तान शाहीन्स की टीम 7 विकेट गंवा 176 रन तक ही पहुंच पाई. भारत की तरफ से कप्तान तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 44 रन वहीं गेंदबाजी में अंशुल कंबोज ने 3 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई.
छा गए टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज
भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह आए और दोनों ने पहले ओवर से ही हमला बोलना शुरू कर दिया. इसका नतीजा ये रहा कि भारत ने पावरप्ले में ही बिना किसी नुकसान के 68 रन बना लिए. हालांकि तेजी से खेलने के चक्कर में अभिषेक 35 रन बना वापस पवेलियन लौट गए और 76 के कुल स्कोर पर प्रभसिमरन सिंह भी आउट हो गए. प्रभसिमरन ने 36 रन बनाए. पाकिस्तान को पहली सफलता सूफियान मुकीम ने दिलाई.
इसके बाद क्रीज पर कप्तान तिलक वर्मा और नेहर वढेरा आए. दोनों ने टीम के स्कोर को 114 रन तक पहुंचाया. लेकिन तभी मुकीम ने नेहल को भी 25 रन पर आउट कर भारत पर दबाव बनाया. आयुष बडोनी हालांकि फेल रहे और 2 रन बनाकर आउट हो गए. रमनदीप ने 11 गेंद पर 17 रन ठोके. लेकिन तब तक टीम इंडिया की पारी धीमी हो चुकी थी. अंत में रसिक सलाम ने एक छक्का लगा टीम के स्कोर को 20 ओवरों में 183 रन तक पहुंचाया. तिलक ने अपनी 44 रन की पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं प्रभसिमरन ने 3 चौके और 3 छक्के और अभिषेक ने 5 चौके और 3 छक्के ठोके.
पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट सूफियान मुकीम ने लिया. वहीं मोहम्मद इमरान ने 1, जमान खान ने 1, अराफत मिंहास ने 1 और कासिम अकरम ने 1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: