IND vs NZ: टीम इंडिया को सताया न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप का डर, आखिरी टेस्ट के लिए बुलाए 35 नेट बॉलर्स

IND vs NZ: टीम इंडिया को सताया न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप का डर, आखिरी टेस्ट के लिए बुलाए 35 नेट बॉलर्स

Highlights:

आर अश्विन के नाम मुंबई में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हैं.

एजाज पटेल ने 2021 में मुंबई टेस्ट में एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे.

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट से पहले तैयारी के लिए नेट बॉलर्स की पूरी फौज बुला ली. 30 अक्टूबर को मैच से दो दिन पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 35 नेट बॉलर्स को बुलाया. इनमें से ज्यादा स्पिनर थे. भारतीय टीम न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हार चुका है और अब उस पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है. भारत 12 साल बाद पहली बार घर में कोई टेस्ट सीरीज हारा है. साथ ही कीवी टीम ने पहली बार भारतीय जमीं पर टेस्ट सीरीज जीती है. इस नतीजे ने भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी जोर का झटका दिया है.

दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से भारत के प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट बॉलर्स को भेजने के लिए कहा था. दो दिन के ब्रेक के बाद 30 अक्टूबर को टीम इंडिया का लंबा प्रैक्टिस सेशन रखा गया है. टीम मैनेजमेंट की ओर से सभी खिलाड़ियों से कह दिया गया था कि अब कोई वैकल्पिक ट्रेनिंग नहीं होगी बल्कि सबको प्रैक्टिस के लिए आने होगा. इसके लिए जो नेट बॉलर्स बुलाए गए हैं उनमें भांति-भांति के स्पिनर हैं. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में मिचेल सैंटनर की फिरकी के आगे भारतीय बैटिंग ने घुटने टेक दिए थे. ऐसे में आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम पूरी तैयारी और अभ्यास के साथ उतरना चाहती है.  आखिरी टेस्ट 1 नवंबर से शुरू होना है.

टीम इंडिया ने मांगा रैंक टर्नर

 

बताया जाता है कि टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट के लिए भी स्पिन की मददगार पिच मांगी है. पुणे में भी ऐसी ही पिच थी और वहां तीन दिन के अंदर टीम इंडिया हार गई थी. सैंटनर ने तब 13 विकेट चटकाए थे जो कि उनके करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा था. पहली पारी में भारत 156 रन पर सिमटा था तो दूसरी पारी में 245 रन बना पाया.

मुंबई में अश्विन करते हैं मौज

 

मुंबई की पिच स्पिन को मदद करती है. 2021 में भारत और न्यूजीलैंड जब यहां भिड़े थे तब कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था. भारतीय दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को वानखेडे स्टेडियम की पिच काफी रास आती है. उनके नाम यहां पर सबसे ज्यादा विकेट हैं. उन्होंने 18.42 की औसत से यहां पर 38 शिकार किए हैं. रवींद्र जडेजा ने अभी तक मुंबई में एक ही टेस्ट खेला है जिसमें उन्हें छह विकेट मिले थे.