IND vs NZ: मिचेल सैंटनर ने विराट कोहली को फुल टॉस बोल्ड करने के लिए मजे, बोले- ऐसी गेंद पर तो छक्के लगते हैं, मैं तो...

IND vs NZ: मिचेल सैंटनर ने विराट कोहली को फुल टॉस बोल्ड करने के लिए मजे, बोले- ऐसी गेंद पर तो छक्के लगते हैं, मैं तो...

Highlights:

मिचेल सैंटनर ने 53 रन देकर सात विकेट चटकाए.

सैंटनर ने टेस्ट करियर में पहली बार एक पारी में पांच से ज्यादा विकेट लिए.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें मिचेल सैंटनर ने बोल्ड किया. कीवी गेंदबाज की फुल टॉस पर भारतीय सुपरस्टार बोल्ड हुआ. मिचेल सैंटनर ने दूसरे दिन के खेल के बाद माना कि भारतीय बल्लेबाज को ऐसे आउट होते देखकर वे हैरान रह गए थे. कीवी स्पिनर ने पुणे टेस्ट की पहली पारी में सात विकेट चटकाए. यह उनके करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. उनके इस खेल के चलते भारतीय टीम 156 रन के स्कोर पर निपट गई और न्यूजीलैंड ने पहली पारी के आधार पर बढ़त ली. मेहमानों ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 198 रन बना लिए और अब उसके पास 301 रन की बढ़त है. 

सैंटनर ने दूसरे दिन के खेल के बाद कोहली के विकेट के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जिस गेंद पर उन्हें विकेट मिला उस पर तो छक्के लगते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं फुल टॉस पर कोहली को आउट करने के बाद अचंभित था. वह आमतौर पर इन्हें मिस नहीं करता है. यह गेंद हवा में धीरे थी. मैंने केवल थोड़े से बदलाव की कोशिश की लेकिन आमतौर पर अगर ऐसी गेंद फेंकी जाती है तो वे छह रन के लिए जाती है. वहां पर थोड़ी बहुत मदद थी और आज रफ्तार में बदलाव अहम था.'

सैंटनर ने हेरात को सराहा

 

सैंटनर ने टेस्ट करियर में पहली बार एक पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने कहा कि श्रीलंका के पूर्व स्पिनर रंगना हेरात के साथ काम करने से काफी मदद मिली. उन्होंने कहा, 'रंगना का होना काफी अच्छा है. पहले श्रीलंका और अब यहां. उन्होंने सभी जगह पर विकेट लिए हैं और वह रफ्तार में बदलाव के मास्टर हैं. उनके साथ काम करना काफी अच्छा रहा, विशेष तौर पर इन हालात में जिनके बारे में हम ज्यादा नहीं जानते हैं.'