IND vs NZ: टॉम लैथम ने पहला टेस्ट जीतने के बाद न्यूजीलैंड टीम को होश में रहने की दी सलाह, बोले- इंडिया वालों के पास...

IND vs NZ: टॉम लैथम ने पहला टेस्ट जीतने के बाद न्यूजीलैंड टीम को होश में रहने की दी सलाह, बोले- इंडिया वालों के पास...

Story Highlights:

न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट को आठ विकेट से जीता.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट पुणे में खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने भारत के खिलाफ सीरीज में अपनी टीम को होश में रहने की सलाह दी है. उनका कहना है कि अब पूरा फोकस दूसरे टेस्ट पर लगाना होगा क्योंकि भारतीय टीम पलटवार करने का माद्दा रखती है. कीवी टीम ने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट को आठ विकेट से जीता. इससे उसने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. 36 साल बाद न्यूजीलैंड ने भारत में कोई टेस्ट जीता है. इससे पहले उसे 1988 में जॉन राइट की कप्तानी में कामयाबी मिली थी. अभी तक तीन ही बार कीवी टीम भारत में टेस्ट जीत सकी है. 

लैथम ने बेंगलुरु टेस्ट जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब अगले टेस्ट पर फोकस रहेगा. इस सप्ताह टीम को आत्मविश्वास मिला है जिसे अगले सप्ताह भी जारी रखना है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि 36 साल पहले आखिरी बार हम लोग यहां पर जीते थे. इसलिए इस स्थिति में होना काफी स्पेशल है. यह इस ग्रुप के लिए गर्व का पल है और इसका जश्न मनाएंगे. हम निश्चित रूप से जानते हैं कि भारत के खिलाफ चुनौती होगी जिनके पास काफी फायरपावर है. मुझे लगता है कि हमें पुणे पर ध्यान लगाना होगा और अगले सप्ताह हमारी यही अप्रॉच होगी. इस सप्ताह हमने आत्मविश्वास हासिल किया है.'

लैथम ने अपने तेज गेंदबाजों को सराहा

 

न्यूजीलैंड के कप्तान ने ऐतिहासिक जीत का क्रेडिट टीम के तेज गेंदबाजों मैट हेनरी, टिम साउदी और विलियम ओ'रॉर्के को दिया. इन तीनों ने पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा. लैथम ने इनके बारे में कहा, 'मुझे लगता है कि कल (चौथे दिन) हमने नई गेंद के साथ जो काम किया है वह गजब का था. मेरे हिसाब से साउदी, हेनरी और विलियम ने काफी सवाल पूछे और निश्चित रूप से पुरस्कार हासिल किया. हमें पता था कि भारत मैच में वापसी करेगा और खुशी है कि हमें 100 के आसपास ही रन बनाने हैं. अगर इस टेस्ट से पहले कोई मुझसे कहता कि पांचवें दिन 100 रन का लक्ष्य मिलेगा तो मैं उससे हाथ मिलता और शुक्रिया कहता.'