रोहित शर्मा-विराट कोहली के अंपायर से उलझने की वजह आई सामने! सिर्फ इतनी सी बात पर हो गया बवाल

रोहित शर्मा-विराट कोहली के अंपायर से उलझने की वजह आई सामने! सिर्फ इतनी सी बात पर हो गया बवाल
बेंगलुरु मैच के दौरान अंपायर से बहस करते रोहित शर्मा

Story Highlights:

IND vs NZ : रोहित-विराट की अंपायर से हुई बहस

IND vs NZ : टीम इंडिया ने दिया न्यूजीलैंड को 107 रन का लक्ष्य

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के मैदान में पहला टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. न्यूजीलैंड की टीम को जहां अंतिम दिन जीत के लिए 107 रन की दरकार है. वहीं भारत को अब अंतिम दिन 10 विकेट चटकाने होंगे. लेकिन इससे पहले चौथे दिन के अंत में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदानी अंपायर से तीखी बहस करते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. अब इसके पीछे की वजह सामने आई है कि आखिर क्यों रोहित और अंपायर के बीच बहस हुई. 

रोहित-कोहली की अंपायर से क्यों हुई बहस ?

अंपायर द्वारा मैच रोके जाने से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश नजर आए. जबकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज तुरंत मैदान से वापस ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए. लेकिन टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैदानी अंपायर के साथ खड़े रहे. इस दौरान रोहित के साथ विराट कोहली ने भी अंपायर से बातचीत की. जबकि बाद में बारिश आई तो मैच रेफरी डेविड बून ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा से बात करते नजर आए. माना ये जा रहा है कि रोहित शर्मा अंपायर से कुछ और ओवर्स तक मैच चलने देने के लिए कह रहे थे. लेकिन खराब रोशनी के चलते खेल रुका और बाद में बारिश आने से चौथे दिन के खेल की समाप्ति का ऐलान कर दिया. 


सरफराज खान ने खेली 150 रनों की दमदार पारी 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 46 पर ढेर हो गई थी. इसके बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए और 356 रनों की बढ़त बना रखी थी. जिसके बाद भारत के लिए दूसरी पारी में सरफराज खान ने जहां 150 रन बनाए. वहीं खराब किस्मत के चलते ऋषभ पंत 99 रन पर आउट होकर एक रन से शतक से चूक गए. टीम इंडिया के अंतिम छह विकेट 29 रन पर ही गिर गए. जिससे भारतीय टीम दूसरी पारी में 462 रन ही बना सकी और न्यूजीलैंड को 107 रन का लक्ष्य मिला है.