IND vs NZ: टिम साउदी ने विस्फोटक खेल से वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ा, बेंगलुरु टेस्ट में कर दिया ऐतिहासिक कमाल

IND vs NZ: टिम साउदी ने विस्फोटक खेल से वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ा, बेंगलुरु टेस्ट में कर दिया ऐतिहासिक कमाल

Highlights:

टिम साउदी टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक सिक्स के मामले में छठे नंबर पर आ गए.

वीरेंद्र सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में 91 सिक्स हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट में टिम साउदी ने बल्ले से कमाल किया. उन्होंने 65 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और चार छक्के लगाए. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने रचिन रवींद्र के साथ आठवें विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. साउदी ने 73 गेंद का सामना करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और इससे भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पछाड़ दिया. वे सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ियों में अब छठे नंबर पर आ गए. सहवाग सातवें पायदान पर खिसक गए. 

सहवाग ने 104 टेस्ट खेले और 91 शतक लगाए थे. वे भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. साउदी ने बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी में चार छक्के लगाए. इससे वे सातवें बल्लेबाज बन गए जिनके नाम टेस्ट में 90 से ऊपर छक्के हैं. उनके नाम अब कुल 93 सिक्स हो गए हैं. साउदी का यह 103वां टेस्ट हैं. मोहम्मद सिराज को सिक्स लगाकर वे सहवाग से आगे गए. बाद में उन्होंने सिराज को एक सिक्स और लगाया. हालांकि अगली गेंद पर ही वे रवींद्र जडेजा के हाथों लपके गए. 65 रन के जरिए साउदी ने टेस्ट करियर में अपना चौथा सर्वोच्च स्कोर बनाया. यह उनकी सातवीं टेस्ट फिफ्टी रही.

टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

 

नंबर खिलाड़ी टेस्ट सिक्स  
1 बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) 106 131
2 ब्रेंडन मैक्कलम (न्यूजीलैंड) 101 107
3 एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) 96 100
4 क्रिस गिल (वेस्ट इंडीज) 103 98
5 जैक कैलिस ( साउथ अफ्रीका)  166 97
6 टिम साउदी (न्यूजीलैंड) 103 93
7 वीरेंद्र सहवाग (भारत) 104 91
8 ब्रायन लारा (वेस्ट इंडीज) 131 88
9 क्रिस कैर्न्स (न्यूजीलैंड) 62 87
10 रोहित शर्मा (भारत) 62 87

टेस्ट में तीन ही बल्लेबाजों ने लगाए 100 से ऊपर शतक

 

टेस्ट में सर्वाधिक सिक्स का रिकॉर्ड इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के नाम हैं. उन्होंने 106 टेस्ट में 131 सिक्स लगाए हैं. उनके बाद न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम का नाम आता है जिनके नाम 107 सिक्स हैं. ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अभी तक टेस्ट में 100 सिक्स लगाए हैं. वर्तमान में खेल रहे बल्लेबाजों में स्टोक्स, साउदी के बाद रोहित शर्मा छक्के लगाने में आगे हैं. भारतीय कप्तान के नाम 62 टेस्ट में 87 सिक्स हैं. श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज के नाम भी इतने ही सिक्स हैं. इनके बाद वर्तमान क्रिकेटर्स में रवींद्र जडेजा (66), ऋषभ पंत (59) के नाम आते हैं.