Rachin Ravindra Century : रचिन रवींद्र ने भारत में पहला टेस्ट शतक जड़कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेला, केन विलियमसन के स्पेशल क्लब में बनाई जगह

Rachin Ravindra Century : रचिन रवींद्र ने भारत में पहला टेस्ट शतक जड़कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेला, केन विलियमसन के स्पेशल क्लब में बनाई जगह
भारत के खिलाड़ शतक जड़ने के बाद रचिन रवींद्र

Highlights:

Rachin Ravindra Century : रचिन रवींद्र ने ठोका शतक

Rachin Ravindra Century : न्यूजीलैंड ने बनाई मजबूत बढ़त

Rachin Ravindra Century : बेंगलुरु टेस्ट मैच में पहले टीम इंडिया को 46 पर ढेर करने और उसके बाद रचिन रवींद्र के शानदार शतक से न्यूजीलैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. भारत में सिर्फ तीसरा टेस्ट मैच खेलने वाले रचिन रवींद्र ने बेंगलुरु के मैदान में एक छोर पर गिरते विकेटों के बीच अपने टेस्ट करियर का भारतीय सरजमीं पर पहला शतक 124 गेंदों में पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने अब केन विलियमसन के एक ख़ास क्लब में जगह बना ली है. 

रचिन रवींद्र ने भारत में ठोका पहला शतक 


न्यूजीलैंड के लिए दूसरे दिन 22 रन पर नाबाद रहने वाले रचिन रवींद्र ने तीसरे दिन उसी अंदाज से बल्लेबाजी करना जारी रखा. जबकि दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिर रहे थे. तभी टिम साउदी मैदान में आए और उन्होंने रवींद्र का बेंगलुरु के मैदान में बखूबी साथ निभाया. जिससे रवींद्र ने 124 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के से भारत में पहला जबकि टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा शतक जमाया. इससे पहले चार फरवरी 2024 को रवींद्र ने साउथ अफ्रीका के सामने 240 रनों की विशाल पारी न्यूजीलैंड में खेली थी. अब भारत में शतक जड़ने के बाद उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया है. 

केन विलियमसन के क्लब में शामिल हुए रवींद्र 


भारत में सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक जड़ने वाले रचिन रवींद्र न्यूजीलैंड के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. सबसे कम उम्र में ये कारनामा केन विलियमसन ने किया था, जो भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से चोट के चलते बाहर चल रहे हैं. 


भारत में न्यूजीलैंड के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक बनाने वाले बैटर :- 

केन विलियमसन - 20 साल 88 दिन
जॉन गाइ - 21 साल 82 दिन
ब्रूस टेलर - 21 साल 236 दिन
राचिन रवींद्र - 24 साल 335 दिन


साउदी और रवींद्र का करिश्मा 


वहीं रवींद्र के शतक से न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन के पहले सेशन की समाप्ति तक सात विकेट पर 345 रन का मजबूत स्कोर बना लिया था. आठवें विकेट के लिए टिम साउदी (49 रन नाबाद) और रवींद्र (104 रन नाबाद) के बीच 112 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. इसके साथ ही रवींद्र और साउदी की जोड़ी न्यूजीलैंड के लिए आठवें विकेट में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत में 100 से अधिक रन जोड़ने वाली पहली जोड़ी बन गई है. न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही भारत पर लंच के समय तक 299 रनों की मजबूत बढ़त बना ली थी.