WTC Points Table : पुणे में हार के साथ टीम इंडिया पर संकट! अब WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए करना होगा ये मुश्किल काम

WTC Points Table : पुणे में हार के साथ टीम इंडिया पर संकट! अब WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए करना होगा ये मुश्किल काम
Rohit Sharma and Tom Latham

Highlights:

WTC Points Table : न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती टेस्ट सीरीज

WTC Points Table : टीम इंडिया के बिगड़े समीकरण

WTC Points Table : न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को पुणे टेस्ट मैच में हराकर इतिहास रच दिया. टॉम लाथम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड ने भारत में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 69 साल बाद पहली बार टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की. इस तरह न्यूजीलैंड के सामने हारने के साथ ही टीम इंडिया के अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जाने का रास्ता मुश्किल हो चला है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि पुणे टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया अब कैसे WTC फाइनल में जगह बनाएगी. 

टीम इंडिया को अब क्या करना होगा ?

भारत की टीम का न्यूजीलैंड के सामने हार के बाद जीत प्रतिशत घटकर 68.06 से 62.82 का हो गया है. अब टीम इंडिया के WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए सिर्फ छह मैच बाकी हैं. जिसमें न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया को घर में तीसरा टेस्ट मैच खेलना है. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज खेलनी है. भारत को अब  WTC फाइनल में जगह बनानी है तो बाकी छह में से कम से कम चार मैच अपने नाम करने होंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर टीम इंडिया को बाकी टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर करना होगा. 


श्रीलंका, साउथ अफ्रीका ने बढ़ाई टेंशन 


अगर भारतीय टीम बाकी छह मैच नहीं जीत पाती है तो फिर श्रीलंका के घर में खेलने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की हार से टीम इंडिया को फायदा होगा. जबकि साउथ अफ्रीका को भी अपने घर में पाकिस्तान और श्रीलंका के सामने दो-दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इन दोनों सीरीज के नतीजे का भी टीम इंडिया पर सीधा इम्पैक्ट पड़ेगा. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका :- 

स्थान  टीम मैच  जीत हार ड्रॉ अंक जीत प्रतिशत
1 भारत 13 8 4 1 98 62.82
2 ऑस्ट्रेलिया 12 8 3 1 90 62.50
3 श्रीलंका 9 5 4 0 60 55.56
4 न्यूजीलैंड 10  5 5 0 60 50.00
5 साउथ अफ्रीका 7 3 3 1 40 47.62
6 इंग्लैंड 19 9 9 1 93 40.79
7 पाकिस्तान 10  0 40 33.33
8 बांग्लादेश 9 3 6 0 33 30.56
9 वेस्टइंडीज 9 1 6 2 20 18.52

ये भी पढ़ें