IND vs NZ : टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इशान किशन ने शतक जड़कर अपनी दावेदारी पेश कर दी. इशान ने 103 रन की पारी खेलकर अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जमाया. जबकि सूर्यकुमार यादव ने भी 63 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 271 रन का विशाल टोटल बनाया. इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 225 रन ही बना सकी और भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने पांच विकेट हॉल लिया. जिससे भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया. अब टीम इंडिया चार फरवरी को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का अभ्यास मैच साउथ अफ्रीका के सामने खेलने उतरेगी.
इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से बवाल काटा
इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए. इशान ने सबसे पहले 28 गेंद मे फिफ्टी ठोकी. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने उनसे भी तेज खेलते हुए 26 गेंद में फिफ्टी जड़ दी. जबकि इशान इसके बाद भी नहीं रुके और उन्होंने 43 गेंद में छह चौके और 10 छक्के से 103 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली और अपने करियर का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाया. इशान के अलावा सूर्यकुमार ने 30 गेंद में चार चौके और छह छक्के से 63 रन बनाए. जबकि अंत में 17 गेंद में एक चौके और चार छक्के से 42 रन की पारी खेली. जिससे भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 271 रन का विशाल टोटल बनाया.
अक्षर ने एक ओवर में दो विकेट लेकर पलटी बाजी
272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और टिम साइफर्ट 5 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद लेकिन फिन एलन ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए और पहले विकेट के लिए रचिन रवींद्र के साथ 100 रन की साझेदारी निभाई। तभी पारी के 9वें ओवर की अंतिम गेंद पर एलन 38 गेंद में आठ चौके और छह छक्के से 80 रन बनाकर चलते बने। लेकिन जैसे ही एलन आउट हुए तो उसके बाद अक्षर पटेल ने मैच का रुख पलट दिया। अक्षर ने पारी के 12वें ओवर में आते ही पहली गेंद पर रचिन को चलता किया, वो 17 गेंद मे दो चौके और दो छक्के से 30 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद तीसरी गेंद पर मिचेल सैंटनर को भी फंसाया। जिससे सैंटनर दो गेंद में बिना खाता खोले चलते बने और कीवी टीम के 137 रन तक 5 विकेट गिर गए थे.
अर्शदीप के पंजे से सिमटी न्यूजीलैंड
137 रन पर 5 विकेट खोने के बाद न्यूजीलैंड की टीम टिक नहीं सकी और उनकी टीम ने अंत तक 225 रन बनाए. जिससे कीवी टीम को भारत के खिलाफ आखिरी मैच में 46 रन से हार मिली. भारत के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह छाया गए और उन्होंने पहले दो ओवर में 40 रन खर्च करने के बाद फिर कुल 4 ओवर के स्पेल में 53 रन देते हुए पांच विकेट हॉल भी टी20 क्रिकेट में लिया. उनके अलावा तीन विकेट वापसी करने वाले अक्षर पटेल ने लिए.
संजू सैमसन फिर निकले फ्लॉप, करियर पर लटकी तलवार, 14 महीने में जड़ी एक फिफ्टी

