IND vs NZ : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के आखिरी मैच में इशान किशन ने महफ़िल अपने नाम कर ली. इशान ने बल्ले से दिखा दिया कि वह वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन मे खेलने के हकदार हैं. इसके लिए फिर संजू सैमसन बाहर बैठे या फिर तिलक वर्मा. इशान ने 43 गेंद में 103 रन की पारी से अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जमाया. इसके बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने तो दो साल बाद वापसी करने के
मैं गेंद को देखकर उसके हिसाब से खेलना चाहता था. मुझे लगता है कि इस टीम का प्लान है कि अगर आप माइलस्टोन बनाने के करीब हैं तो रन बनाने के लिए जाना चाहिए. आपको हमेशा मैच जीतने के बारे में सोचना होगा. मेरा फोकस वर्ल्ड कप पर है और मैं बस इस फॉर्म को लेकर वहां पर जाना चाहता हूं.
संजू सैमसन फिर निकले फ्लॉप, करियर पर लटकी तलवार, 14 महीने में जड़ी एक फिफ्टी
टीम इंडिया ने कैसे दर्ज की जीत ?
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के लिए तिरुवनंतपुरम के मैदान मे इशान किशन का बल्ला जमकर गरजा. इशान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जाने से ठीक पहले 43 गेंद में 10 छक्के से 103 रन की शतकीय पारी खेली. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव भी फॉर्म में नजर आए. सूर्यकुमार ने 30 गेंद में चार चौके और छह छक्के से 63 रन बनाए. जबकि अंत में 17 गेंद में एक चौके और चार छक्के से 42 रन की पारी खेली. जिससे भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 271 रन का विशाल टोटल बनाया. इसके जवाब मे भारत के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दूसरे स्पेल में बवाल काटा और 5 विकेट हॉल लिया जबकि तीन विकेट अक्षर पटेल के नाम रहे. जिससे भारत ने न्यूजीलैंड को 225 पर रोका और 46 रन से मैच अपने नाम करने के साथ सीरीज को 4-1 से समाप्त किया. अब टीम इंडिया सीधे सात फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलती नजर आएगी.

